नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (16 सितंबर) को भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1,093 अंक की गिरावट के साथ 58,840 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 346 अंक गिरकर 17,530 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट रही.
निफ्टी के इंडसइंड बैंक और सिप्ला में तेजी रही. वहीं यूपीएल, टाटा कंज्यूमर, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी लाइफ और एमएंडएम निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली.
एनएसई के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
एनएसई के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा गिरावट मीडिया सेक्टर में 4.07 प्रतिशत आई. आईटी और रियलिटी में 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही. इसके बाद ऑटो, मेटल और पीएसयू बैंक में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरा. वहीं प्राइवेट बैंक सेक्टर में 1 प्रतिशत से कम की गिरावट रही.
क्यों आई मार्केट में गिरावट?
मार्केट में गिरावट कमजोर ग्लोबल संकेत के कारण आई. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली. इससे पहले अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. यूएस में इकोनॉमी की धुंधली पिक्चर के चलते इन्वेस्टर्स सतर्क हैं. ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी गिरावट बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त: सेंसेक्स में आई 413 अंक की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का
शेयर बाजार की बढ़त पर ब्रेक, सेंसेक्स 224 अंक टूटा, निफ्टी 18,000 के करीब बंद
नई ऊँचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स में 331 अंकों की तेजी, 18000 अंकों के पार निकला निफ्टी
शेयर बाजार में शानदार तेजी: फिर 60 हजार अंकों के स्तर के पार निकला सेंसेक्स
शेयर बाजार में बूम: 60000 अंकों के पार निकला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
Leave a Reply