पलपल संवाददाता, राजगढ़. एमपी के राजगढ़ की जेल में एक मुस्लिम युवक को पाकिस्तानी कहकर दाढ़ी काट दी ई. इस आशय का आरोप लगाते हुए समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शिकायत भी दी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है. जेल में युवक की दाढ़ी कटवाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
पीडि़त ने लिखित शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि जीरापुर निवासी युवक कलीम खान को शांतिभंग करने का आरोप लगाकर जेल भेजा गया. उसके साथ वहीद, तालिब, आरिफ व सलमान भी थे. दूसरे दिन 14 सितम्बर को सुबह जेलर एनएस राणा निरीक्षण के लिए आए. जिन्होने कलीम की दाढ़ी देखी तो भड़क गए. जेलर ने पाकिस्तानी कहते हुए कलीम की दाढ़ी कटवा दी. इस दौरान कलीम ने मिन्नतें की लेकिन जेलर ने एक न सुनी. पीडि़त कलीम ने आगे कहा कि वह करीब 8 साल से दाढ़ी रखा था. जेल में बहुत अत्याचार किया गया है. जेल में जो कुछ हुआ है उसके बाद आत्महत्या करने की भी सोची लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया. अब मैं किसी को भी मुंह दिखाने लायक नहीं रह गया हूं. इस मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया है जब मुस्लिम समाज के लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. यहां तक कि जेलर के खिलाफ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें जेलर पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है. वहीं दूसरी ओर जेलर एनएस राणा का कहना है कि हमारे यहां 8 से 10 लोग आते है कौन आता है कौन जाता है. मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहती है. जेल में धर्म के अनुसार दाढ़ी रखने की अनुमति है. इस मामले को लेकर इश्यू बनाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा: मरते दम तक दोस्तों ने थामे रखा एक-दूसरे का हाथ
Leave a Reply