पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित गरबा पंडाल में परिचय पत्र व पास देखने के बाद ही प्रवेश दिया जाए. पुलिस आपकी सुरक्षा में होगी. इसके अलावा आयोजक सिक्योरिटी गार्ड व वालेंटियर्स भी तैनात करेंगें जिसकी सूची संबधित थाने को उपलब्ध करायेंगें ताकि उन्हे विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिया जा सके. इस आशय के निर्देश पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोल रुम में आयोजित गरबा आयोजकों के साथ बैठक में दिए है.
बैठक में एएसपी प्रदीप कुमार शेण्डे, संजय कुमार अग्रवाल ने बैठक में गरबा आयोजकों से आगे कहा कि गरबा स्थल पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगायी जायेगीए साथ ही सिविल ड्रेस में भी स्टाफ को लगाया जायेगाए जो गरबा स्थल एवं आसपास आने जाने वाली गलियों में पैट्रोलिंग करते हुये असामाजिक तत्वों पर निगाह रखेंगे. चर्चा के दौरान बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गरबा नृत्य आयोजकगणों द्वारा षष्टमीं तक ही गरबा आयोजित किये जायेंगे ताकि श्रद्धालूगण सप्तमीए अष्टमी एंव नवमीं को जगह जगह दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा स्थापित मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन कर सकें. गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति का परिचय पत्र व पास देखकर ही प्रवेश दिया जाए. 11 बजे तक गरबे को स्वयं ही बंद कराया जाए. आयोजकगण यह सुनिश्चित करेंगे कि गरबा नृत्य पारम्परिक वेशभूषा में हो साथ ही आयोजन के दौरान धार्मिक प्रस्तुति ही की जावे जिससे किसी की भावना आहत न हो. प्रत्येक गरबा स्थल पर बाहर निकलने हेतु आकस्मिक निर्गम द्वार भी आयेाजकगणो ंद्वारा बनाया जाए. गरबा आयोजन के दौरान प्रवेश हेतु महिला क्यू एंव पुरूष क्यू प्रथक-प्रथक बनाया जाए. इमरजेंसी लाइट व अग्रिशमन यंत्र की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करेगें जिससे आवश्यकता पडऩे पर उसका उपयोग किया जा सके. गरबा स्थल के प्रवेश व निर्गम द्वार सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रुप से लगाए जाए. बैठक में सीएसपी व थानाप्रभारी सहित करीब 50 गरबा आयोजक उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लेबर कोर्ट के नियमों का नहीं किया पालन, जबलपुर नगर निगम कमिश्रर पर 50 हजार रुपए की कास्ट
भोपाल-दानापुर व्हाया जबलपुर चलेगी दीपावली-छठ सुपरफास्ट स्पेशल, तीन-तीन ट्रिप लगाएगी
भोपाल-दानापुर व्हाया जबलपुर के बीच चलेगी दीपावली-छठ सुपरफास्ट स्पेशल, तीन-तीन ट्रिप लगाएगी
Leave a Reply