शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी 276 अंक ऊपर और सेंसेक्स 1017 अंक चढ़कर हुआ बंद

शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी 276 अंक ऊपर और सेंसेक्स 1017 अंक चढ़कर हुआ बंद

प्रेषित समय :16:15:47 PM / Fri, Sep 30th, 2022

नई दिल्ली. आरबीआई क्रेडिट पॉलिसी को बाजार ने सलामी दी. 2 महीने के निचले स्तर से बाजार में बाउंस बैक देखने को मिला. शानदार तेजी के साथ बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में उछाल नजर आया. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. बैकिंग, मेटल, रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई. ऑटो, फार्मा, आईटी शेयर बढ़त पर बंद हुए.

लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. सेंसेक्स 1017 प्वाइंट चढ़कर 57,427 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 276 प्वाइंट चढ़कर 17,094 पर बंद हुआ. 12 शेयरों वाला निफ्टी बैंक 984 प्वाइंट चढ़कर 38,632 पर बंद हुआ।,जबकि मिडकैप 483 प्वाइंट चढ़कर 30,668 पर बंद होने में कामयाब रहा. आज रुपया 52 पैसे मजबूत होकर 81.34 रुपए/ डॉलर पर बंद होने में कामयाब रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद सपाट ढंग से हुआ बंद, सेंसेंक्स 38 अंक गिरा, निफ्टी 17000 पर

शेयर बाजार में तेजी का रुख, 300 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते धड़ाम हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 213 अंक टूटा

शेयर बाजार में भारी गिरावट: 1100 अंक नीचे गया सेंसेक्स, बैंकिंग स्टॉक्स की पिटाई

Leave a Reply