नई दिल्ली. आज शुक्रवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ. आज सेंसेक्स ने 1100 अंकों से अधिक का गोता लगाया, हालांकि क्लोजिंग पर बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. बैंकिंग सेक्टर के शेयरों की आज जबरदस्त पिटाई हुई और निफ्टी का बैंक इंडेक्स 2.67 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ.
बीएसई सेंसेक्स 1020.80 अंक यानी 1.73 फीसदी गिरकर 58098.92 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 में 302.50 अंकों अथवा 1.72 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 17327.30 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1084.30 अंक (2.67 फीसदी) गिरकर 39546.30 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक एक बार फिर 40 हजार के महत्वपूर्ण स्तर के नीचे बंद हुआ है.
अलग-अलग इंडेक्सों की बात करें तो सबसे अधिक पिटाई बैंकिंग सेक्टर की हुई है. पब्लिक सेक्टर बैंक सबसे ज्यादा गिरे. पीएसयू बैंकों में 3.97 फीसदी की गिरावट आई. प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 2.67 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसके बाद फाइनेंस सर्विसेस (2.48 फीसदी), रियलिटी (2.96 फीसदी), और एनर्जी (2.66 फीसदी) गिरे. मिडकैप और स्मालकैप भी इस गिरावट से अछूते नहीं रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स में आई 337 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
दूसरे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 578 अंक, निफ्टी 194 अंक चढ़ा
शेयर बाजार हुआ गुलजार: 550 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद: सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 59,140 पर क्लोज हुआ, निफ्टी 91 अंक चढ़ा
बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों की कमजोरी
Leave a Reply