शनिवार 22 मार्च , 2025

जबलपुर में परिजन देवी दर्शन को निकले, घर में घुसे चोर, ले गए लाखों रुपए के जेवर

जबलपुर में परिजन देवी दर्शन को निकले, घर में घुसे चोर, ले गए लाखों रुपए के जेवर

प्रेषित समय :16:18:15 PM / Mon, Oct 3rd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित जयप्रकाश नगर अधारताल क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब देवी दर्शन के लिए परिवार सहित निकले अनिल मालवीय के घर में चोर घुस गए. जिन्होने आलमारी से करीब चार लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. रात एक बजे के लगभग परिजन लौटकर घर आए तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है, अंदर रखी आलमारी के लॉकर से जेवर गायब है.

पुलिस के अनुसार जयप्रकाश नगर अधारताल निवासी अनिल मालवीय बीती रात 8 बजे के लगभग परिजनों को लेकर शहर में देवी दर्शन के लिए निकले. इस दौरान सूने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी के लॉकर से सोने व चांदी के जेवर व गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया. रात 12 बजे के लगभग मालवीय परिवार के सदस्य घर आए तो देखा कि मुख्य द्वार का दरवाजा टूटा है. अंदर घर का सारा सामान बिखरा, आलमारी के लॉकर में रखे सोने व चांदी के जेवर गायब है. अनिल मालवीय ने आसपास के लोगों को घर में चोरी होने की जानकारी दी. जिसपर लोग एकत्र हो गए, उन्होने घटना पर आक्रोश जताया. वहीं चोरी की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

यहां चार घरों के ताले तोड़कर चोरी-

इसी तरह खितौला ग्राम आलासुर सिमरिया में रहने वाले अर्जुन प्रसाद कुर्मी के घ्ज्ञक्र का ताला तोड़कर चोरों ने पेटी व ड्रम में रखे सोने व चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद पेटी घर के पीछे खेत में फेंक दी. इसके अलावा रामसुजान पटेल, तुलसी पटेल के घर में भी चोरों ने सेंध लगाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बने कमलेश अग्रवाल

जबलपुर सेंट्र्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 64 कैदी रिहा

जबलपुर में मोटर साइकल की टक्कर से युवक की मौत

जबलपुर में शातिर चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 9 चोरियों का खुलासा, 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, वाहन बरामद

जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने एक साथ पांच स्थानों पर दी दबिश, तीन मामलों में चल रही है सर्च कार्यवाही

वकील के सुसाइड पर जबलपुर में जमकर बवाल, हाईकोर्ट में तोडफ़ोड़, शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Leave a Reply