जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा मध्य रेलवे के सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड़ रेल खण्ड में दोहरीकरण रेल लाइन जोडऩे के लिए कराए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य दिनांक 04.10.2022 से 18.10.2022 तक किया जाएगा.
इस दौरान यहां से गुजरने वाली रेलगाडिय़ों को निरस्त एवं परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी. रेल विकास से संबधित इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने तथा गुजरने वाली कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा.
निरस्त की गई रेलगाडिय़ाँ
1) गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.10.2022 एवं 16.10.2022 को तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 10.10.2022 एवं 17.10.2022 को दो दिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 08.10.2022 एवं 15.10.2022 को तथा गाड़ी संख्या 22172 पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 09.10.2022 एवं 16.10.2022 को दो दिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3) गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.10.2022 एवं 12.10.2022 को तथा गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.10.2022 एवं 13.10.2022 भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से दो दिन निरस्त रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे के नये टाइम टेबल में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की गति तेज, 65 जोड़ी रेलगाडिय़ां हुई सुपरफास्ट
पश्चिम रेलवे की 6 जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल-गंतव्य बदले गए, नया टाइम टेबल जारी
रेलवे ने डबल किए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, कल से जेब पर पड़ेगा इतना असर
रेलवे कर्मचारियों को केंद्र ने दशहरे से पहले 78 दिन के बोनस को दी मंजूरी, मिलेगी इतनी राशि
Leave a Reply