स्टॉकहोम. स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल प्राइज वीक 2022 का आज दूसरा दिन है. आज फिजिक्स का नोबेल तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है. ये हैं- एलेन आस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटन जेलिंगर. उन्हें यह पुरस्कार क्वांटम इन्फॉर्मेशन साइंस और फोटोन्स पर रिसर्च के लिए दिया गया है.
एलेन आस्पेक्ट फ्रांस से ताल्लुक रखते हैं. वो पेरिस और स्केले यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. जॉन एफ क्लॉसर अमेरिकी रिसर्चर और प्रोफेसर हैं. एंटन जेलिंगर ऑस्ट्रिया की विएना यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट और रिसर्चर हैं. नोबेल प्राइज वीक 10 अक्टूबर तक चलेगा. 7 दिन में कुल 6 प्राइज अनाउंस होंगे. सोमवार को मेडिसिन का नोबेल स्वीडन के सावन्ते पाबो को दिए जाने का ऐलान हुआ था.
तीनों वैज्ञानिकों ने इस संबंध में किया है रिसर्च
नोबेल कमेटी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इन तीनों वैज्ञानिकों ने entangled quantum states पर रिसर्च किया. इसमें दो पार्टिकल्स बिल्कुल एक तरह का व्यवहार करते हैं. अगर इन दोनों पार्टिकल्स को अलग-अलग भी कर दिया जाए तो इनका व्यवहार नहीं बदलता. इस रिसर्च का फायदा न सिर्फ नई टेक्नोलॉजी के लिए किया जा सकेगा, बल्कि इससे फिजिक्स की क्वॉन्टम इन्फॉर्मेशन थ्योरी को भी एक्सटेंड किया जा सकेगा. इससे भी बड़ी बात कि यह कई गंभीर बीमारियों के इलाज में नया रास्ता खोल सकती है.
टेक्नोलॉजी की बात करें तो क्वॉन्टम कम्प्यूटर्स, क्वॉन्टम नेटवर्क्स और क्वॉन्टम एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन में इस रिसर्च से नई क्रांति लाई जा सकती है. क्वॉन्टम मैकेनिक्स को भी नई राह मिलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नोबेल शांति में आसिफ आलम का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण रहा : मयूर मेहता
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रचाई शादी
तंजानिया के लेखक अब्दुलरज्जाक गुरनाह को साहित्य का नोबेल
मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव को मिला वर्ष 2021 का शांति का नोबेल पुरस्कार
रसायन विज्ञान के क्षेत्र में बेंजामिन लिस्ट और डेविड डब्ल्यूसी मैकमिलन को दिया गया नोबेल पुरस्कार
Leave a Reply