लॉस वेगास. अमेरिका में लॉस वेगास स्ट्रिप के पास एक व्यक्ति ने चाकू से हमला करके दो लोगों की हत्या कर दी और 6 अन्य लोगों को घायल कर दिया. वारदात की जानकारी देते हुए लॉस वेगास पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन अन्य की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि पुलिस को लॉस वेगास स्ट्रिप के उत्तरी छोर पर सुबह करीब 11:40 बजे चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली थी.
पुलिस ने अभी संदिग्ध की पहचान और हमले के पीछे उसका मकसद क्या था, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. चश्मदीदों ने लॉस वेगास के टीवी चैनल को बताया कि पीडि़तों में अधिकतर शो गर्ल (सड़क पर प्रस्तुति देने वाली युवतियां) हैं.
एक महिला ने केटीएनवी को बताया कि संदिग्ध ने एक महिला से कहा कि वह बावर्ची है और चाकू हाथ में लेकर कुछ शो गर्ल के साथ तस्वीर लेना चाहता है, लेकिन जब युवतियों के समूह ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमेरिका में सिख छात्र के साथ कृपाण रखने के कारण अभद्रता, पुलिस ने पहनाई हथकड़ी
आतंक के खिलाफ फिर रोड़ा बना चीन, पाकिस्तानी टेररिस्ट के खिलाफ ठुकराया भारत-अमेरिका का प्रस्ताव
पीएम मोदी ने रूस को पढ़ाया पाठ तो गदगद हुआ अमेरिका
भारत ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान देने पर अमेरिका के फैसले पर जताया विरोध
EPFO अब विदेशों में पैर पसारेगा, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में डालेगा सोशल सिक्योरिटी की बुनियाद
Leave a Reply