आज का दिनः शनिवार, 8 अक्टूबर 2022, शुभ मुहूर्त मिल जाए तो उत्तम अन्यथा शुभ संकल्प के साथ कार्य आरंभ करें!

आज का दिनः शनिवार, 8 अक्टूबर 2022, शुभ मुहूर्त मिल जाए तो उत्तम अन्यथा शुभ संकल्प के साथ कार्य आरंभ करें!

प्रेषित समय :20:36:44 PM / Fri, Oct 7th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
शुभ मुहूर्त को लेकर अक्सर लोग तनाव में रहते हैं और इस कारण से कई बार अच्छे काम न केवल देर से होते हैं बल्कि कई बार खराब भी हो जाते हैं. शुभ मुहूर्त किसी कार्य को प्रारंभ करने के लिए शुभ समय-समूह उपलब्ध करवाता है लेकिन इसमें भी अशुभ क्षण होते हैं. इसी तरह शेष समय-समूह में भी शुभ क्षण होते हैं. इसलिए शुभ मुहूर्त मिल जाए तो उत्तम अन्यथा शुभ संकल्प के साथ कार्य आरंभ करें, शुभ परिणाम ही मिलेंगे. वैसे अभिजीत मुहूर्त ऐसा शुभ समय है जो शुभ मुहूर्त के अभाव में कार्यारंभ के लिए उत्तम मुहूर्त माना जाता है. जब शुभ कार्य, यात्रा, अक्षरारंभ, विवाह आदि संस्कारों के लिए मुहूर्तों में शुद्ध लग्न नहीं मिल रहा हो, तब सभी शुभ कार्य अभिजीत मुहूर्त में किए जा सकते हैं...यह शुभ कार्यों के लिए उत्तम है...यह मध्याह्न में अष्टम मुहूर्त होता है...अभिजीत मुहूर्त ब्रह्मा के वरदान से सर्वसिद्धिदायक है, लेकिन बुधवार और दक्षिण दिशा की यात्रा के लिए वर्जित है... इस मुहूर्त में विवाह सफल होते हैं, परिवार की सुख-समृद्धि-संतान में वृद्धि होती है. कार्य-व्यवसाय और धन संचय के लिए यह श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है. प्रतिदिन इस समय में व्यावसायिक कार्य जैसे आर्डर- माल लेना, भेजना, धन जमा करना- सेविंग आदि किए जा सकते हैं. ईएमआई भरना आदि भी इस समय में करने से जल्दी कार्य सम्पन्न होते हैं, ऋणमुक्ति मिलती है!

किसी भी कार्य को शुभ समय में शुरू करने का इतना ही लाभ होता है उस कार्य के दौरान कम से कम बाधाएं आती हैं और परिणाम शुभ मिलने की उम्मीद रहती है लेकिन वास्तविक परिणाम तो व्यक्तिगत सद्कर्म और भाग्य पर ही निर्भर रहता है. सद्कर्म और प्रयास के बगैर शुभ मुहूर्त और भाग्य अर्थहीन हो जाते हैं जैसे प्रकाश के बगैर छाया का अस्तित्व नहीं रहता है! जब भाग्य कमजोर हो तो पवित्र प्रार्थना के साथ शुभ मुहूर्त में शुभ कर्म आरंभ करें, कामयाबी मिलेगी. 
भाग्य महज कर्म की कामयाबी का प्रतिशत तय करता है इसलिए भाग्य से जीतने के लिए अधिकाधिक शुभ कर्म करें.
अभिजीत मुहूर्त में कार्यारंभ करते समय सफलता के लिए पवित्र मन से ब्रह्मा देव से प्रार्थना करें, संभव हो तो कार्य की सफलता के पश्चात ब्रह्मा देव के दर्शन करें. देश में ब्रह्मा मंदिर बहुत कम हैं. प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिरों में अजमेर के पास पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर है तो राजस्थान में ही बांसवाड़ा के पास छींच में प्राचीन ब्रह्मा मंदिर है.

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज के दिन आप थकान, आलस्य और व्यग्रता का अनुभव करेंगे. ओपका हर छोटी बात पर क्रोध आएगा. नौकरी, व्यापार के स्थान पर या घर में किसी को दुख न पहुंचे इसका खास ख्याल रखें. किसी धार्मिक या मांगलिक कार्य में जा सकते हैं.

वृष राशि:- आज आपको शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव होगा. कोई नया कार्य प्रारंभ न करें. खान-पान में विशेष ख्याल रखें. स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है, इसलिए संभव हो तो प्रवास टाल दें. योग-ध्यान करके मानसिक रूप से शांत रहें.

मिथुन राशि:- आज  दांपत्य जीवन, निजीजीवन, सार्वजनिक जीवन तथा व्यापार से संबंधित गलतफहमी, विवाद आज के दिन बढ़ सकते हैं. नई भागीदारी अथवा करार इस सप्ताह के लिए टाल दें. भाग्य स्थान में केतु के ऊपर से भ्रमण हो रहा है, जिससे भाग्यवृद्धि होगी. परंतु किसी भी समय आपकी प्रगति भ्रामक भी साबित हो सकती है.

कर्क राशि:- आज  दिन कि शुरुआत में आपके मन उदास व चिंता से घिरा रहेगा. कामकाज के भार से आप मौसम संबधी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. आपको कम समय में अधिक काम पूरा करना पड़ सकता है. डेकोरेशन, गारमेन्ट्स, कलाजगत, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन, कम्युनिकेशन आधारित कामकाज से जुड़े लोगों को सफलता मिलने की संभावना अधिक है.

सिंह राशि:- आज का दिन प्रणय-प्रसंग के लिए अनुकूल है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. पेट सम्बंधित रोग हो सकते हैं. लेकिन मध्याह्न के बाद परिवार के साथ आनंद और उल्लासमय समय बितेगा. मानसिक रूप से प्रसन्न और स्फूर्ति का अनुभव करेंगे. व्यवसाय से लाभ होने का योग बन रहा है.

कन्या राशि:- आज आप में शारीरिक स्फूर्ति और चेतनाशक्ति का अभाव रहेगा. सामाजिक रूप से अपमान न हो इसका ध्यान रखें. धनहानि हो सकती है. क्रोध पर संयम रखें. कार्य में सफलता न मिलने के कारण निराशा हो सकती है. प्रवास को संभवतः टाल दें.
 
तुला राशि:- आज  मन में दुविधा रहेगी जिसके कारण कोई भी निर्णय नहीं ले सकेंगे.   आज आवश्यक कार्य के प्रारंभ के लिए भी दिन उचित नहीं है. अगर आप अपने व्यवहार में हठीलेपन को छोड़ देंगे तो सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. परिवारजनों से वाद-विवाद न करें.

वृश्चिक राशि:- आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता का भाव अनुभव करेंगे. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. मित्रों और रिस्तेदारों के साथ मुलाकात हो सकती है. किसी रमणीय स्थल पर जा सकते हैं.

धनु राशि:- आज के दिन जोश में या किसी भी तरह के आवेग में निर्णय लेंगे तो पश्ताना पड़ सकता है. जब तक आपके दिमाग या मन में मची उथल-पुथल शांत न हो जाए, तब तक किसी भी विषय या इंसान के लिए कोई निर्णय न लेंने में ही भलाई है.

मकर राशि:- आज के दिन आपको अपने अटके हुए काम पूरा कराने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष करना पड़ सकता है. एक साथ कई सारे काम हाथ में लेंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन की बंदरो को केला खिलाये.

कुम्भ राशि:- आज किसी का जमानती न होने तथा पैसे का लेन-देन न करें . खर्च बढ़ेगा और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. परिवार के साथ संघर्ष हो सकता है, इसलिए बचें. किसी के साथ गलतफहमी के कारण झगड़ा हो सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें.

मीन राशि:- आज का दिन आपके लिए लाभदायक दिन है. नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में आय में वृद्धि होगी. आज आप नए मित्र बनांयेगे, जिनकी मित्रता भविष्य में आपके लिए लाभदायक होगी. मांगलिक अवसरों में जाना पड़ सकता है. आकस्मिक धनलाभ का योग बन रहा है.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 
*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
 शनिवार का चौघडिय़ा 
दिन का चौघडिय़ा       रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल              पहला- लाभ
दूसरा- शुभ              दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग              तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग             चौथा- अमृ
पांचवां- चर               पांचवां- चर
छठा- लाभ                छठा- रोग
सातवां- अमृत            सातवां- काल
आठवां- काल             आठवां- लाभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 
पंचांग 
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022
शक सम्वत1944   शुभकृत
विक्रम सम्वत2079
काली सम्वत5123
प्रविष्टे / गत्ते22
मास आश्विन
दिन काल11:42:09
तिथि चतुर्दशी - 27:44:06 तक
नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद - 17:08:43 तक
करण गर - 16:32:47 तक, वणिज - 27:44:06 तक
पक्ष शुक्ल
योग वृद्धि - 20:53:31 तक
सूर्योदय 06:17:30
सूर्यास्त 17:59:39
चन्द्र राशि कुम्भ - 11:24:15 तक
चन्द्रोदय 17:18:59
चन्द्रास्त 29:27:59
ऋतु शरद
अभिजित मुहूर्त 11:34 ए एम से 12:21 पी एम
अग्निवास पाताल - 03:41 ए एम, अक्टूबर 09 तक , पृथ्वी
दिशा शूल पूर्व
नक्षत्र शूल दक्षिण - 05:08 पी एम तक
चन्द्र वास पश्चिम - 11:23 ए एम तक
उत्तर - 11:23 ए एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देवशयनी एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त

आइए जानते हैं कि 2022 में गणेश चतुर्थी कब है? तारीख व मुहूर्त

हरितालिका तीज व्रत करने की विधि एवं मुहूर्त

Leave a Reply