वंदे भारत एक्सप्रेस का 3 दिन में तीसरी बार हादसा: दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के पहिए हुए जाम, पांच घंटे ठप रहा ट्रेफिक

वंदे भारत एक्सप्रेस का 3 दिन में तीसरी बार हादसा: दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के पहिए हुए जाम, पांच घंटे ठप रहा ट्रेफिक

प्रेषित समय :16:18:58 PM / Sat, Oct 8th, 2022

नई दिल्ली. देश की सबसे सुपरटेक ट्रेन मानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ लगातार हादसे और गड़बडिय़ां हो रही है. बीते दो दिन गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मवेशियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. अब आज दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खामी के कारण घंटों तक रुकी रही. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए जाम हो गए. जिस कारण ट्रेनों घंटों तक बुलंदशहर के दनकौर और वेयर रेलवे स्टेशन के बीच रुकी रही.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए सुबह 7 बजे जाम हो गए. करीब 5 घंटे से पहियों को ठीक करने की कोशिश की जाती रही. लेकिन सफलता नहीं मिली. ऐसे में वंदे भारत में सवार यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य तक पहुंचाया गया. बताया गया कि गाड़ी को किसी प्रकार खुर्जा जंक्शन तक लाया गया. जहां टेक्निकल टीम के अफसर खामी को दूर करने को कोशिश कर रहे थे.

सीमांचल सहित कई ट्रेनों को करना पड़ा डायवर्ट

वंदे भारत ट्रेन में आई खामी के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा. सीमांचल एक्सप्रेस समेत कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया. खुर्जा जंक्शन के एसएस घनश्याम दास मीना ने बताया, वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) वेयर और दनकौर स्टेशन के बीच पिछले 5 घंटे से व्हील जाम होने के कारण डाउन ट्रैक पर खड़ी है.

ट्रेन के सभी पहियों को हो रही जांच, इसलिए लग रही देरी

घनश्याम दास मीना ने बताया कि टेक्निकल टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रेन को चेक करने का काम कर रहे हैं. टेक्निकल टीम का कहना है, ट्रेन को सही करने में समय लग सकता है. सभी व्हील की जांच की जा रही है. मालूम हो कि इससे पहले 6 अक्टूबर को मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भैंसों के झूंड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वहीं सात अक्टूबर को आनंद स्टेशन के पास गाय की टक्कर से वंद भारत एक्सप्रेस की बॉडी डैमेज हो गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात में भैंसों के झुंड से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, क्षतिग्रस्त हुआ ट्रेन का इंजन

पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन के इंजन में लोको पायलट से मिलने पहुंचे, 3-4 मिनट तक यह हुई बात

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच की यात्रा

वंदे भारत ट्रेन ने तोड़ा स्पीड का रिकॉर्ड, 52 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी, इतने समय में पहुंची मुंबई

भारत पूरी दुनिया में रेल के पहियों का निर्यात करेगा, वंदे भारत ट्रेनों के लिए सरकार की यह है तैयारी

Leave a Reply