सीएम शिवराजसिंह चौहान के निर्देश मिलते ही जबलपुर में हुक्का बार कैफे में पुलिस का छापा, लम्बे समय से उड़ाया जा रहा था धुआं, देखे वीडियो

सीएम शिवराजसिंह चौहान के निर्देश मिलते ही जबलपुर में हुक्का बार कैफे में पुलिस का छापा, लम्बे समय से उड़ाया जा रहा था धुआं, देखे वीडियो

प्रेषित समय :15:35:04 PM / Sun, Oct 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोरखपुर क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे हिडिन कैफे हुक्का बार में सीएम शिवराजसिंह चौहान के निर्देश मिलने के बाद दबिश दी गई. पुलिस की दबिश से हुक्का पी रहे युवकों व संचालकों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. पुलिस ने हुक्का बार चलाने वाले कैफे संचालक व हुक्का पिला रहे दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हुक्का सेट, सहित अन्य सामान बरामद किया है.

                                 पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोरखपुर बाजार स्थित हिडिन कैफे के प्रथम तल में लम्बे समय से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. जहां पर सुबह से लेकर देर रात तक युवकों को विभिन्न फ्लेवर का हुक्का पिलाया जाता है. जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को देखते ही हुक्का पी रहे युवक तो मौके से भाग निकले. वहीं पुलिस ने हुक्का पिला रहे करन देओल उम्र 21 वर्ष निवासी राधास्वामी सत्संग भवन अम्बर बिहार हाथीताल कालोनी, सागर बैरागी उम्र 19 वर्ष निवासी नई बस्ती सुभाष नगर रांझी ने बताया कि होटल संचालक गुन्ताससिंह निवासी बी 2/2 अवतार काम्प्लेक्स गोरखपुर  के कहने पर हुक्का बार चला रहे है. पुलिस ने हिडन कैफे संचालक गुन्तास सिंह के कब्जे से 2 हुक्का सेट, आरोपी करन देओल के कब्जे से 2 फ्लेवर जेफरन मिन्ट तम्बाकू के पैकिट व आरोपी सागर बैरागी के कब्जे से 1 नग वनिला फ्लेवर तम्बाकू का पैकिट, 1 नग आरेन्ट फ्लेवर जब्त कर लिया. पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 269 भादवि तथा 20(2) तम्बाकू अधिनियम के तहत कार्यवाही की है. हुक्का बार पर दबिश देने में प्रधान आरक्षक बलदेव विश्वकर्मा , आरक्षक सत्यनारायण, मनोज उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही.

शराब बेचते महिला गिरफ्तार-

इसी तरह ओमती थानाप्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने गुरंदी बाजार में दबिश देकर ज्योति उर्फ सरिता सोनकर उम्र 40 वर्ष को शराब बेचते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ज्योति उर्फ सरिता के कब्जे से 50 पाव अंग्र्रेजी एवं 28 पाव देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कुख्यात बदमाश राघव भूषण उर्फ मोंटी का एनएसए..!

जबलपुर पहुंचे केन्द्रीय संस्कृति राज्य मंत्री ने कहा, भारत की संस्कृति को दुनिया देखेगी

जबलपुर में युवक की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश..!

Leave a Reply