जबलपुर में कुख्यात बदमाश राघव भूषण उर्फ मोंटी का एनएसए..!

जबलपुर में कुख्यात बदमाश राघव भूषण उर्फ मोंटी का एनएसए..!

प्रेषित समय :19:09:40 PM / Sat, Oct 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बड़ा पत्थर रांझी क्षेत्र के कुख्यात बदमाश राघव भूषण उर्फ मोंटी सोलंकी के खिलाफ आज एनएसए का वारंट जारी किया गया. मोंटी सोलंकी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की कोशिश, अवैध वसूली के 18 प्रकरण दर्ज है. जिसे गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल में निरुद्ध कराया गया है.

रांझी थानाप्रभारी सहदेवराम साहू ने बताया कि राघव भूषण उर्फ मोंटी पिता लक्ष्मण सिंह सोलंकी उम्र 33 वर्ष निवासी  संजय नगर बड़ा पत्थर रांझी एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है. जो वर्ष 2002 से अपराध घटित किए जा रहा है. मोंटी सोलंकी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अवैघ वसूली, डकैती का प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़,  आम्र्स एक्ट के 18  अपराध  पंजीबद्ध है. मोंटी सोलंकी के खिलाफ समय समय पर  प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई. इसके बाद भी राघव भूषण उर्फ मोंटी सोलंकी आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहा था. जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है. अपराधिक वारदातों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए 1980 की धारा 3ए सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया.

आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर, यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश राघव भूषण उर्फ मोंटी सोलंकी के विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिला दण्डाधिकारी जबलपुर डॉ इलैयाराजा टी  द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किया गया. आज रांझी पुलिस ने शातिर बदमाश राघव भूषण उर्फ मोंटी सोलंकी को जारी एनएसए के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में युवक की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश..!

एमपी: जबलपुर-प्रयागराज रोड पर बैठे थे मवेशी, रीवा के पास ड्राइवर गाड़ी चढ़ाते हुए निकल गया, 9 गोवंश की मौत

जबलपुर में डेयरी दुकान संचालक की चाकू मारकर नृशंस हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर में दशहरा देखने निकले दो युवकों की चाकू से वार कर हत्या, हमलावर अज्ञात

शुक्रवार से फिर अमरावती तक चलेगी जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस, समय में भी हुआ परिवर्तन

Leave a Reply