जंगल में पेड़ पर फंदा डालकर नाबालिगा व युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा

जंगल में पेड़ पर फंदा डालकर नाबालिगा व युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा

प्रेषित समय :20:42:42 PM / Sun, Oct 9th, 2022

पलपल संवाददाता, सागर. मध्यप्रदेश के सागर स्थित बंडा के समीप निहान के जंगल में नाबालिगा व एक युवक को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते देखा गया. दोनों के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही परिजनों सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दोनों 6 अक्टूबर को घर से बिना बताए निकले थे, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा है.

                                 पुलिस के अनुसार दलपतपुर चौकी क्षेत्र में रहन ेवाली नाबालिगा व युवक 6 अक्टॅूबर को घर से अचानक लापता हो गए. नाबालिगा के गायब होने से परिजन घबरा गए. उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इस बीच यह खबर मिली कि युवक भी बिना बताए निकला है. उसके परिजन भी तलाश में इधर से उधर भटक रहे है. दोनों के परिजनों ने दलपतपुर पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को दोनों के लापता होने की जानकारी दी. पुलिस नाबालिगा व युवक की तलाश में जुटी रही, इस बीच आज सुबह 6 बजे के लगभग कुछ लोगों ने निहान के जंगल में नाबालिगा व युवक को एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते देखा, यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. दोनों के परिजनों सहित गांव के कई लोग पहुंच गए. जिन्होने दोनों को फांसी के फं दे पर लटकते देखा तो स्तब्ध रह गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को नीचे उतारा, पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव दो से तीन दिन पुराने है. इस मामले में परिजनों की शिकायत पर 363 का प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसके चलते नाबालिगा का पैनल पीएम कराया जा रहा है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ भी शुरु कर दी है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः श्रेष्ठ अवसर को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बनाएं! आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी मध्यप्रदेश को....

मध्यप्रदेश के मंडला का जवान उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Leave a Reply