दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की केंसिल 234 ट्रेन हुई बहाल, महीनों बाद यात्रियों को बड़ी राहत

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की केंसिल 234 ट्रेन हुई बहाल, महीनों बाद यात्रियों को बड़ी राहत

प्रेषित समय :21:03:27 PM / Mon, Oct 10th, 2022

बिलासपुर. भारत में रेलवे विभाग के सबसे ज्यादा कमाऊ पूत जोन के रूप में जाना जाता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पिछले कुछ सालों से अलग कारणों के वजह से लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द कर रहा था. लेकिन हाल ही में रेलवे ने जोन की सभी 234 ट्रेनों को रिस्टोर (बहाल) कर दिया है. पिछले काफी समय से हलाकान होने वाले यात्रियों को अब यात्रा के दूसरे साधनों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. साथ ही साथ त्योहारी सीजन में देशभर से आने जाने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा होगी.

यात्री ट्रेनों को हमेशा से दी गई प्राथमिकता

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा है कि रेलवे हमेशा से ही यात्री ट्रेनों को प्राथमिकता देती आई है. कुछ अस्थायी कारणों के वजह से ट्रेनों को बीच में रद्द करना पड़ा था. जोन से परिचालित होने वाले सभी यात्री ट्रेनों को रिस्टोर कर लिया गया है और जो भी ट्रेन अब रद्द हैं, वह दूसरी जोन की ट्रेन हैं. कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब सभी ट्रेनों को रिस्टोर कर समय पर चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ज़ोन में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर, गोंदिया और कोरबा जैसे स्टेशन शामिल हैं. वहां से पूरे देश भर में लंबी दूरी की यात्री गाड़ी का परिचालन किया जाता है. देश के मध्य में स्थित होने की वजह से महानगरों की ट्रेनों को इसी जोन से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन पिछले कुछ समय में कोयला ढुलाई और निर्माण कार्य की वजह से रेलवे द्वारा आधे से अधिक ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा जो ट्रेन पटरी पर दौड़ रही थी वह भी घंटों विलंब से चल रही थी, जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में महीनों पहले यात्रा का प्लान बना चुके यात्रियों को या तो यात्रा के दूसरे साधनों का उपयोग करना पड़ रहा था या तो फिर अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा: दिवाली-छठ पर चलेंगी 179 स्पेशल ट्रेनें, यहां से चलेंगी, कंफर्म टिकट की भी सुविधा

रेलवे ट्रैक पर नक्सलियों ने किरंदुल-विशाखापट्टनम रूट पर रखे बड़े पत्थर, 12 घंटे रुकी रही रेल

केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए बढऩे का नोटिफिकेशन हुआ जारी, रेलवे, रक्षा विभाग के लिए अलग से जारी होगी अधिसूचना

रेलवे के नये टाइम टेबल में 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की गति तेज, 65 जोड़ी रेलगाडिय़ां हुई सुपरफास्ट

देश के इन 200 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, रेल मंत्री ने कहा- लाउंज, फूड कोर्ट के साथ यह होगी खासियत

Leave a Reply