मुंबई. आज बुधवार 12 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. स्थानीय शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. बीएसई सेंसेक्स 478.59 अंक चढ़कर बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बैंकिंग, ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में लिवाली से बाजार में तेजी आई.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 57,625.91 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 540.32 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 140.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,100 अंक का स्तर पार करते हुए 17,123.60 अंक पर बंद हुआ.
टॉप गेनर वाले शेयर्स
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नीचे आए.
विदेशी बाजार का यह रहा हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में बंद हुआ. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत चढ़कर 94.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्टॉक मार्केट में सावन की बहार, सेंसेक्स 712 अंक उछला, 17 हजार के पार हुआ निफ्टी
अफगान की तालिबान सरकार से सहमा पाकिस्तान स्टॉक मार्केट, शेयर बेचकर निकल रहे निवेशक
अफगान की तालिबान सरकार से सहमा पाकिस्तान स्टॉक मार्केट, शेयर बेचकर निकल रहे निवेशक
Leave a Reply