जबलपुर में दिल-दहलाने वाली घटना: श्मशान में ब्लेड से मृत गर्भवती का पेट चीरकर निकाला 8 माह का बच्चा

जबलपुर में दिल-दहलाने वाली घटना: श्मशान में ब्लेड से मृत गर्भवती का पेट चीरकर निकाला 8 माह का बच्चा

प्रेषित समय :19:46:11 PM / Thu, Oct 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर ससुराल वालों ने मृत हुई गर्भवती बहू का पेट स्वीपर से चिरवाकर 8 माह का बच्चा बाहर निकलवाया. इसके बाद बहू का अंतिम संस्कार किया गया. बच्चे को श्मशान में दफनाया गया. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने पनागर टीआई को जांच के आदेश दे दिए है.  इस आशय की शिकायत मृतका की मां गौराबाई ने एसपी आफिस पहुंचकर अधिकारियों से की है.

                                    एसपी आफिस में अधिकारियों को लिखित शिकायत करते हुए गौराबाई ने बताया कि उसकी बेटी राधा की शादी 24 अप्रेल 2011 में पनागर में गोपी पटेल के साथ हुई. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग कर प्रताडि़त करते रहे. राधा के पेट में 8 माह का गर्भ रहा, इसके बाद भी उसे प्रताडि़त किया जाता रहा. 17 सितम्बर को राधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए. राधा का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंचे, जहां पर अर्थी को रखकर ससुराल पक्ष के लोगों ने स्वीपर को बुलवाया. स्वीपर ने ब्लेड से मृतका राधा बाई क ा पेट चिरवाकर बच्चा निकलवाया, इस दौरान कई बार ब्लेड चलाई गई. जिससे बच्चादानी भी बाहर आ गई. बच्चादानी को काटकर अलग किया गया, फिर बेटी का अंतिम संस्कार किया, इसके बाद मृत बच्चे को भी श्मशान में दफना दिया गया. जब यह सबकुछ हो रहा था. तभी किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. मृतका की मां गौराबाई ने पुलिस अधिकारियों को वह वीडियो भी दिया है. पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पनागर टीआई आरके सोनी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है. टीआई श्री सोनी ने चर्चा के दौरान बताया कि मामले में ससुराल व मायके पक्ष के लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की गई. जिसपर ससुराल वालों का कहना था कि हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार अलग अलग होता है, इसलिए यह किया गया है. पुलिस मामले में अब एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 40 लाख की कार में ढुल रही थी 1.13 लाख रुपए की अवैध शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

जबलपुर: नवागत डीआरएम का डबलूसीआरईयू ने किया स्वागत

एमपी हाईकोर्ट लेटर कांड, अधिवक्ता के आत्महत्या मामले में जबलपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: दो अधिवक्ता, एक मुंशी गिरफ्तार

Leave a Reply