एमपी हाईकोर्ट लेटर कांड, अधिवक्ता के आत्महत्या मामले में जबलपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: दो अधिवक्ता, एक मुंशी गिरफ्तार

एमपी हाईकोर्ट लेटर कांड, अधिवक्ता के आत्महत्या मामले में जबलपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: दो अधिवक्ता, एक मुंशी गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:12:03 PM / Wed, Oct 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लेटर कांड व एक अधिवक्ता अनुराग साहू द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में जबलपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दो अधिवक्ता व एक मुंशी को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में एएसपी गोपाल खाण्डेल ने बताया कि मान्नीय उच्च न्यायालय से एक महिला आरक्षक 26 सितम्बर 2022 एंव दिनांक 28 सितम्बर 2022 की शिकायत जांच हेतु प्राप्त हुई. शिकायत की जांच के दौरान माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर एमसीआरसी नंबर 46063/2022 में पारित आदेश 30 सितम्बर 2022 का अवलोकन किया गया. आवेदिका महिला आरक्षक  के कथन लिये गये. महिला आरक्षक  के नाम से माननीय  न्यायालय मे प्रस्तुत शिकायत दिनांक 26 सितम्बर 2022 एंव 28 सितम्बर 2022 के संबंध में थाना प्रभारी अधारताल से 30 सितम्बर 2022 को पंजीबद्ध मर्ग क्रमांक 68/22 धारा 174 जाफौ मृतक अधिवक्ता स्वर्गीय अनुराग साहू की मृत्यु जांच में साक्षियों के कथन लिये गये.

जांच में दिनांक 22 सितम्बर 2022 को ओमकार पटेल एवं राजा चौधरी द्वारा पोस्ट किये जाने वाली वीडियो फुटेज एकत्र किये गये एवं फुटेज का अवलोकन किया गया. जांच में पाया गया कि एमपी हाईकोर्ट जबलपुर मे प्रस्तुत याचिका संदीप अयाची विरूद्ध मध्यप्रदेश शासन के मामले मे आरोपी संदीप अयाची की माननीय उच्च न्यायालय में जमानत सुनवाई के लिये प्रारंभ में वैशाली अयाची द्वारा स्वर्गीय अनुराग साहू को अधिवक्ता नियुक्त किया गया था. बाद में वैशाली अयाची द्वारा मनीष दत्त को मुख्य अधिवक्ता के रूप मे नियुक्त किया गया . अधिवक्ता स्वर्गीय अनुराग साहू द्वारा संदीप अयाची के परिवार से अनैतिक रूप से छल पूर्वक अतिरिक्त आर्थिक लाभ प्राप्त करने के आशय से प्रकरण की फरियादिया महिला आरक्षक के नाम से दिनांक 26 सितम्बर 2022 एंव 28 सितम्बर 2022 को संदीप अयाची टीआई द्वारा जमानत में 25 लाख रूपये की घूस देने की शिकायत विषयक आवेदन पत्र भेजे गए.

जांच दौरान महिला आरक्षक के कथन एवं राज्य परीक्षक प्रश्नास्पद प्रालेख मध्यप्रदेश शासन की रिपोर्ट के अनुसार उक्त शिकायत महिला आरक्षक द्वारा नही भेजी गई. जांच में उक्त कूट रचित शिकायत अधिवक्ता  अनुराग साहू एवं अधिवक्ता ओमकार पटेल द्वारा आपराधिक षडयंत्र के तहत तैयार किया गया. अनुराग साहू द्वारा अधिवक्ता ओमकार पटेल को पोस्ट करने को दी गई.  अधिवक्ता ओमकार पटेल अपने साथी अधिवक्ता शिव नारायण उर्फ पप्पू विश्वकर्मा एवं राजा चौधरी के साथ सिविक सेंटर पोस्ट आफिस जाकर शिव नारायण उर्फ पप्पू के माध्यम से 16 सितम्बर 2022 को पत्र माननीय न्यायालय को पोस्ट की. तद् उपरान्त शिकायत प्राप्त दिनांक 28 सितम्बर 2022 को पुन: अधिवक्ता अनुराग साहू द्वारा शिकायत दिनांक 22 सितम्बर 2022 अधिवक्ता ओमकार पटेल को पोस्ट करने हेतु दी गई.

ओमकार पटेल अपने साथी राजा चौधरी के साथ रेलवे स्टेशन जबलपुर पोस्ट आफिस से माननीय न्यायालय को पोस्ट की गई.  शिकायत जांच पर घटना स्थल माननीय उच्च न्यायालय मप्र जबलपुर परिसर थाना सिविल लाईन जबलपुर का होने से थाना सिविल लाईन  में 11 अक्टूबर 2022 को अधिवक्ता स्वर्गीय  अनुराग साहू उम्र 46 वर्ष निवासी झंडा चौक जयप्रकाश नगर अधारताल, ओमकार पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुर रेलवे पानी टंकी के पास पटेल मोहल्ला गोरखपुर,   शिवनारायण उर्फ पप्पू विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी छोटी ओमती पुल के पास  ओमती व राजा चौधरी उम्र 41 वर्ष निवासी बल्दीकोरी की दफाई थाना घमापुर के विरूद्ध धारा 182, 419, 420, 465, 468, 469, 471, 500, 120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये अधिवक्ता ओमकार पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुर रेलवे पानी टंकी के  पास पटेल मोहल्ला थाना गोरखपुर एवं अधिवक्ता शिवनारायण उर्फ पप्पू विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी छोटी ओमती पुल के पास थाना ओमती तथा मुंशी राजा चौधरी  उम्र 41 वर्ष निवासी बल्दीकोरी की दफाई थाना घमापुर  को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में फिर लग्जरी वाहन ने मचाया कोहराम, स्कूटी सवार पिता, बेटा व बेटी को उड़ाया

जबलपुर विक्टोरिया अस्पताल में रिश्वत ले रहा क्लर्क रंगे हाथ पकड़ा गया, लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

मुंबई भेजे जा रहे 50 लाख रुपये के साथ जबलपुर के युवक को नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ा

जबलपुर में अपनी मां के साथ मिलकर शराब बेच रहा कुख्यात बदमाश राहुल काला गिरफ्तार, पांच प्रकरणों में पुलिस का रही थी तलाश

जबलपुर में जिंदावली खिला रहा कुख्यात सटोरिया गिरफ्तार, लम्बे से खिला रहा है सट्टा

Leave a Reply