ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर राशि परिवर्तन करता है. साथ ही समय- समय पर वक्री और मार्गी भी होता है. आपको बता दें कि जुलाई 2022 में शनि मकर राशि में वक्री हुए थे और अब अक्टूबर 2022 में यह अपनी चाल बदलते हुए मार्गी होने जा रहे हैं. मार्गी होने का मतलब है कि वह अपनी सीधी चाल चलेंगे.
ऐसे में यह परिवर्तन दो शुभ योगों का निर्माण करेगा. पहला इंद्र योग और दूसरा अखंड साम्राज्य राजयोग. इतना ही नहीं शनि के मार्गी होने पर चार राशियों को जबरदस्त लाभ होने की संभावना है. साथ ही उनकी सारी समस्याएं भी दूर होंगी. आइए सबसे पहले जानते हैं शनि और दिवाली के बीच कनेक्शन के बारे में.
हालांकि इसके पीछे कोई दिलचस्प किस्सा नहीं है, लेकिन कई जगहों पर दिवाली के मौके पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश के पूजन के साथ-साथ शनि महाराज की कृपा प्राप्त करने के लिए भी शनि देव की पूजा की जाती है ताकि साढ़े साती के दुष्प्रभाव से छुटकारा पाया जा सके.
मकर राशि में शनि मार्गी: तिथि और समय
वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह का बड़ा महत्व है. शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी भी हैं. इस साल जुलाई 2022 में शनि अपनी चाल में परिवर्तन करते हुए मकर राशि में वक्री हो गए थे और अब यह अक्टूबर 2022 में स्वराशि मकर में मार्गी होने जा रहे हैं. वक्री और मार्गी, शनि दोनों ही स्थितियों में जातकों के जीवन को प्रभावित करते हैं. जानिए, मकर राशि में शनि मार्गी महत्वपूर्ण तिथि व समय के बारे में.
शनि मार्गी की तिथि: 23 अक्टूबर 2022 (रविवार)
शनि के मार्गी होने का समय: सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर
शनि के मार्गी होने पर बनेंगे दो शुभ योग
23 अक्टूबर 2022 को शनि के मार्गी होने पर दो शुभ योग बन रहे हैं. सबसे पहले इंद्र योग बनेगा फिर दूसरा अखंड साम्राज्य योग बनेगा.
इंद्र योग: इंद्र योग की गिनती शुभ योगों में होती है. हालांकि, यह कोई दुर्लभ योग नहीं है लेकिन यह जातक के कुंडली में सकारात्मक परिणाम देने में सक्षम है. यदि किसी मनुष्य की कुंडली में इंद्र योग होता है तो वह इंसान बहुत साहसी और पराक्रमी होता है. साथ ही इन लोगों की छवि समाज में बेहद मजबूत होती है. इंद्र योग 23 अक्टूबर 2022 को शाम 04 बजकर 06 मिनट तक रहेगा.
अखंड साम्राज्य योग: यह एक शुभ योग है जिसका निर्माण शनि की चाल में परिवर्तन की वजह से हो रहा है. अखंड साम्राज्य योग तब बनता है जब दूसरे, नौवें और ग्यारहवें भाव का स्वामी चंद्र राशि या लग्न भाव में होता है. यहाँ बृहस्पति जो कि दूसरे, नौवें और ग्यारहवें भाव का स्वामी है और चंद्र राशि यानी लग्न भाव में स्थित है, जिसके कारण यहाँ अखंड साम्राज्य योग बन रहा है. यह राजयोग व्यक्ति को जीवन में अपार धन, समृद्धि और ऐश्वर्य प्रदान करता है. इस योग से जुड़ी मान्यता है कि जब किसी इंसान की कुंडली में अखंड साम्राज्य राजयोग होता है तो वह जातक राजकुमार की तरह जीवन जीता है. ऐसे लोगों पर माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और इस वजह से इन्हें कभी भी अपने जीवन में धन-धान्य की कमी महसूस नहीं होती है.
अब 23 अक्टूबर 2022 को शनि मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे. ऐसे में इन दोनों योगों का सकारात्मक प्रभाव सबसे ज्यादा चार राशियों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये चार राशियां.
शनि के मार्गी होने से इन चार राशियों को मिलेगा लाभ
मेष: इस राशि के जातकों के लिए ये योग कई प्रकार के लाभ लेकर आएंगे. शनि आपकी राशि से दसवें भाव में मार्गी होंगे और इस भाव का संबंध नौकरी और व्यापार से है. शनि का मार्गी होना उन लोगों के लिए अनुकूल साबित होगा, जो स्टॉक मार्किट और शेयर बाजार से जुड़े हैं. करियर के लिहाज से देखा जाए तो नौकरीपेशा जातकों को किसी प्रतिष्ठित कंपनी से नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. साथ ही मौजूदा नौकरी में प्रमोशन और वेतनवृद्धि के भी योग बनेंगे. जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. आप इस दौरान हर काम को बहुत अच्छे से करेंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने वरिष्ठों और अधिकारियों की सराहना मिलेगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों पर शनि की कृपा बरसेगी. शनि का मार्गी होना इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. आप जिन भी समस्याओं से पहले जूझ रहे थे, उन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आय में भी वृद्धि की संभावना है. इसके अलावा आपकी आर्थिक बेहतर रहेगी और आप धन से जुड़े फैसले काफ़ी समझदारी से लेने में सक्षम होंगे.
धनु: ज्योतिषियों के अनुसार, शनि का मार्गी होना धनु राशि के जातकों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा. शनि आपकी राशि से दूसरे भाव में मार्गी होगा, जो धन और संचार का भाव होता है. यह समय आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा और इस दौरान आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे. संभव है कि आपको अपना उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. धनु राशि के व्यापारी जातकों को पर्याप्त धन लाभ होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. साथ ही जो लोग कम्युनिकेशन और मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा.
मीन: मीन राशि के जातकों के लिए, यह समय काफ़ी अच्छा रहेगा. शनि आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी होगा, जो कि लाभ और आय का भाव है. इसलिए इस दौरान आप विभिन्न स्रोतों से पैसा कमाने और धन की बचत करने में सफल होंगे. साथ ही आप व्यवसाय के संबंध में कई नए संपर्क स्थापित करेंगे और ये संपर्क आपको अपने व्यापार को ऊंचाइयों पर ले जाने और लाभ कमाने में सहायता करेंगे. इस दौरान आप कोई नया वाहन या संपत्ति खरीदने की योजना भी बना सकते हैं.
शनि के मार्गी होने पर राशि के अनुसार करें उपाय
नीचे दिए गए इन उपायों की मदद से आप शनि के नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकते हैं. साथ ही उनकी विशेष कृपा के हक़दार हो सकते हैं.
मेष: शनिवार के दिन रुद्राभिषेक कराकर भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त करें.
वृष: महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
मिथुन: दशरथकृत (महाराज दशरथ द्वारा रचित) नील शनि स्तोत्र का पाठ करें. यह आपके लिए लाभदायक साबित होगा.
कर्क : लोहे की कटोरी में तेल भरकर उसमें अपनी परछाई देखें और वह तेल किसी ग़रीब या ज़रूरतमंद को दान कर दें.
सिंह: काले तिल और साबुत उड़द की दाल किसी जरूरतमंद को दान करें.
कन्या: शनि देव के बीज मंत्र का पाठ करें. लेकिन ध्यान रहे कि मंत्रों का उच्चारण स्पष्ट हो.
तुला: प्रतिदिन शमी के वृक्ष पर जल चढ़ाएं और उसकी पूजा करें.
वृश्चिक : पूजा पाठ करें और गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करें.
धनु : चीटियों को आटे में चीनी मिलाकर खिलाएं.
मकर: दशरथकृत (महाराज दशरथ द्वारा रचित) नील शनि स्तोत्र का पाठ करें. यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
कुंभ: किसी अनुभवी और विद्वान ज्योतिषी से सलाह लेकर नीलम रत्न धारण करें.
मीन राशि: अपने से बड़ों व छोटों को प्यार व सम्मान दें.
भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 15 अक्टूबर, 2022 तक का राशिफल
Leave a Reply