MP: सोशल मीडिया पर वायरल हुई सतना के इस डॉक्टर की पर्ची, सब कुछ हिंदी में लिखा

MP: सोशल मीडिया पर वायरल हुई सतना के इस डॉक्टर की पर्ची, सब कुछ हिंदी में लिखा

प्रेषित समय :17:23:55 PM / Mon, Oct 17th, 2022

सतना. बीते दिवस गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हिंदी भाषा में मेडिकल की पढ़ाई के लिए मेडिकल पाठ्यक्रम की हिंदी की किताबों का विमोचन होने के अगले ही दिन मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने अमित शाह के इस प्रयास को बहुत बड़ा बल दिया है. इंजीनियरिंग, मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने वाला पहला राज्य बनने के साथ ही मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक सरकारी डॉक्टर का पर्चा दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि अंग्रेजी और अस्पष्ट लिखावट के लिए जाने जाने वाले अधिकांश डॉक्टरों की अपेक्षा इन साहब के पर्चे में सब हिंदी में लिखा था.

मेडिकल में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू की पहल

आपको बता दें कि सतना जिले के कोटर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश सिंह ने अपने पर्चे में ऊपर श्री हरि और फिर मरीज का नाम, दवाओं का नाम सब हिंदी और स्पष्ट रूप से लिखाते हुए मध्य प्रदेश में हिंदी को बढ़ावा देने के प्रयास में अपना योगदान दिया. रविवार को ही मेडिकल में हिंदी भाषा में पढ़ाई को जोर देने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह के हाथों मेडिकल पाठ्यक्रम की हिंदी की किताबों का विमोचन हुआ है. इससे पहले शनिवार को एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था- डॉक्टर के पर्चे पर दवाई के नाम हिंदी में क्यों नहीं लिखे जा सकते. इसमें क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि दवाई का नाम क्रोसिन लिखा है तो क्रोसिन हिंदी में भी लिखा जा सकता है. उसमें क्या दिक्कत है? ऊपर श्री हरि लिखा और नीचे क्रोसिन लिखा दो. मुख्यमंत्री की इसी बात से प्रभावित होते हुए सतना जिले के कोटर शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ सर्वेश सिंह ने पुरे दिन हिंदी में पर्चा लिखा है. अब इनका लिखा परचा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डॉ. सर्वेश ने शुरू की एक पहल

इस बारे में डॉ. सर्वेश ने कहा कि मुख्यमंत्री की बात और अमित शाह के प्रयासों के बाद अब मैंने आज से ही इसकी शुरुआत की है. डॉ. सर्वेश ने बताया कि रविवार को टेलीविजन पर अमित शाहजी का कार्यक्रम देख रहा था. अतिथियों ने कहा कि कोशिश करें कि सरकारी अस्पतालों में दवाइयों के पर्चे हिन्दी में लिखे जाएं. विचार आया कि क्यों न आज से ही इसकी शुरुआत की जाए. पेट दर्द से पीड़ित रश्मि सिंह पहली मरीज रहीं, जो रविवार को पीएचसी में उपचार के लिए आई थी. उसी की ओपीडी पर्ची पर हिन्दी में दवाइयां लिखी गईं.

क्या है वायरल पर्चे में

डॉ. सर्वेश ने जो पर्चा लिखा है. वो 16 अक्टूबर का है. पर्चे पर मरीज के नाम के आगे रश्मि सिंह लिखा गया है. 26 वर्षीय रश्मि सिंह पति संतराज सिंह ग्राम लौलाछ के पेट के नीचे दर्द हो रहा था और मोशन भी पास नहीं हो रहा था. इस पर वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटर पहुंची थी. यहां डॉ सर्वेश सिंह ने Rx की जगह श्री हरि लिखा और उसके बाद दवाओं के नाम हिंदी में लिखे. पांच गोलियां लेने को कहा गया है, जिसमें आईएफए, कैल्शियम डी थ्री, मल्टीविटामिन, ड्रोटिन एम के साथ एक अन्य दवा भी लिखी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हादसों के नाम पर रक्षाबंधन का दिन, सतना, दमोह, सिवनी, पन्ना और शहडोल में हुए सड़क हादसों में 12 की मौत, 106 घायल

एमपी में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, गंजबासौदा में 4 और सतना में 3 की मौत

अंबिकापुर से दिल्ली के बीच नई ट्रेन 14 जुलाई से, कटनी-सतना-कानपुर होकर चलेगी

खराब मौसम से एमपी के सीएम का विमान उड़ान नहीं भर सका, छिंदवाड़ा से जबलपुर आने के बाद हेलीकॉप्टर से सतना पहुंचे

सतना से आए युवक ने जबलपुर के होटल में युवती से किया रेप, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

Leave a Reply