जयपुर. सीएम अशोक गहलोत की सागवाड़ा, डूंगरपुर की दशा हूमड़ शिक्षण संस्थान से आए विद्यार्थियों से मुलाकात, इसके बाद उन्होंने कहा.... मुख्यमंत्री निवास पर स्कूल विद्यार्थियों से मुलाकात की. ये विद्यार्थी डूंगरपुर के सागवाड़ा स्थित दशा हूमड़ शिक्षण संस्थान से आए थे. प्रत्येक विद्यार्थी को उत्कृष्ट शिक्षा सुलभ कराना राज्य सरकार का ध्येय है.
उन्होंने कहा- राज्य सरकार द्वारा 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को विदेश में निःशुल्क पढ़ाने का प्रावधान किया गया है. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना संचालित की जा रही है.
साथ ही, आर्थिक रूप कमज़ोर तबके के विद्यार्थियों को अंग्रेजी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं.
इससे पहले खबर थी कि.... राजस्थान के 93 हजार होनहार स्टूडेंट्स को गहलोत सरकार 3 साल फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्ट टैबलेट देगी, 8वीं, 10वीं और 12वीं में नंबरों के आधार पर होनहार बच्चों को टैबलेट बांटे जाएंगे.
सीएम अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों के स्टेट लेवल मुकाबलों की शुरुआत के मौके पर रविवार को एसएमएस स्टेडियम में यह ऐलान किया था!
सीएम गहलोत का कहना था कि- पिछले कार्यकाल में हमारी सरकार ने होनहार स्टूडेंट को लैपटॉप दिए थे. जिससे स्टूडेंट्स को आईटी की शिक्षा मिल सकी. पिछली सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था. युवाओं के हित में हम फिर इस योजना को शुरू कर रहे हैं. बीते 3 साल में कोविड के कारण इनका वितरण नहीं हो सका, इसलिए करीब 93,000 बच्चों को इस साल टैबलेट बांटे जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में साहित्य के दिखेंगे बहुरंग
रेलवे एम्पलाइज को-आपरेटिव बैंक जयपुर रेल कर्मचारियों को लोन की ब्याज दर घटाई
जयपुर बैंक द्वारा रेलकर्मियों को 4.86 करोड के ऋण स्वीकृत
जयपुर रेलवे बैंक द्वारा ऋणों में लिये जाने वाले ब्याज दरों में कटौती
जयपुर में इंटक की शाखा ज़िला कार्यालय तिलक नगर में उद्घाटन समारोह
Leave a Reply