T20 World Cup: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की करारी शिकस्त, न्यूजीलैंड ने बल्ले के बाद गेंद से किया पस्त

T20 World Cup: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की करारी शिकस्त, न्यूजीलैंड ने बल्ले के बाद गेंद से किया पस्त

प्रेषित समय :16:23:32 PM / Sat, Oct 22nd, 2022

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक ढंग से हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को 89 रन की करारी मात मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे के नाबाद 92 रन की पारी की बदौलत कीवी टीम ने 3 विकेट पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 महज रन पर ही सिमट गई. 89 रन की बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट का आगाज किया.

मेजबान को मिली मात

पहले मैच में मेजबान टीम की शुरुआत ऐसी होगी किसी ने सोचा नहीं था. पहले गेंदबाजों की पिटाई हुई और फिर टॉप आर्डर ने आते ही घुटने ही टेक दिए. टिम साउदी ने 5 रन पर स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान एरॉन फिंच ने 13 रन पर मिचल सैंटनर ने कप्तान विलियम्सन के हाथों कैच करवाया. फिर मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड ने अपना विकेट गंवा दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने थोड़ा संघर्ष दिखाया लेकिन दूसरे छोर पर उनको साथ नहीं मिला.

न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी

टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की हवा निकाल दी.  तीनों ने मिलकर कुल 8 विकेट चटकाए. साउदी सबसे ज्यादा घातक रहे और 2.1 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 4 ओवर में सैंटनर ने 31 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. बोल्ट ने 2 जबकि लोकी फर्ग्युसन और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

कॉनवे की कमाल बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने तूफानी शुरुआत करते हुए मेजबान गेंदबाजों की पिटाई का जो आगाज किया उसे डोवेन कॉन्वे और जिमी नीशन में खत्म किया. 16 गेंद पर एलन 42 रन बनाकर आउट हुए लेकिन कॉनवे ने एक छोर को आखिर तक पकड़े रखा. 58 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के जमाते हुए उन्होंने 92 रन की नाबाद पारी खेली.इस पारी के दौरान पहले एलन और फिर कप्तान केन विलियम्सन, ग्लेन फिलिप और नीशम के साथ छोटी लेकिन अहम साझेदारी करते हुए स्कोर 3 विकेट पर 200 रन तक पहुंचाया. नीशम ने आखिर में आकर 13 गेंद पर 26 रन बनाए और छक्के के साथ टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 49 रन से हराया, रिली रुसो का शतक

टी20 विश्व कप 2022 टीम से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर बाहर

भारत ने टी20 सीरिज के दूसरे मैच में अफ्रीका को 16 रनों से हराया, डेविड मिलर की शतकीय पारी

इंग्लैंड ने छठे टी20 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, सीरीज 3-3 से हुई बराबर

खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता, स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर

Leave a Reply