मेलबर्न. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा मैच यानी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला जारी है. पाकिस्तान ने भारत को 160 का टारगेट दिया है. यह वर्ल्ड कप में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे बड़ा टोटल है.
भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और गेंदबाजों ने कप्तान रोहित के फैसले को सही साबित किया. पहला वर्ल्ड कप खेल रहे अर्शदीप ने ओपनर्स बाबर और रिजवान समेत 3 पाकिस्तान बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा. हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट लिए.
पाकिस्तान की ओर से इफ्तिकार अहमद ने 51 रन की पारी खेली. शान मसूद ने भी 52 रन बनाए. इफ्तिकार को भाग्य का साथ भी मिला था. शमी की गेंद पर उनका एक मुश्किल कैच अश्विन से छूट गया था. पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
टॉस के बारे में जरूरी फैक्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में 6 मुकाबले हो चुके हैं. इनमें से भारत ने तीन बार टॉस जीता था और तीनों ही मैचों में हमें जीत मिली थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धमकी पर खेल मंत्री ने कहा- भारत को किसी की सुनने की जरूरत नहीं
राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल: बांसवाड़ा ने टेनिस बॉल क्रिकेट में जीता कांस्य पदक!
Team India एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, बीसीसीआई ने किया ऐलान
Leave a Reply