बांसवाड़ा. राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन की श्रृखला में जयपुर में हो रहें राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बांसवाड़ा के खिलाडियों द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक विजेता रहे.
जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में टेनिस बॉल क्रिकेट में बांसवाड़ा ने बाड़मेर को हरा कर राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेलों में कांस्य पदक विजेता रहे. पदक पाकर सभी खिलाडीगण खुश व उत्साहित है.
मिलावटखोरों के लिए सख्त प्रशासन....
दिवाली पर्व के दिन बड़ी मात्रा में मिठाईयां एवं खाद्य सामग्री का विक्रय होता है जिसमें मिलावट होने के कारण जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा ने मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने अधीनस्थ समस्त प्रवर्तन अधिकारियों एवं निरीक्षकों को खाद्य निरीक्षणगण से समन्वय रखते हुए बाजार में बिकने वाली समस्त मिठाईयों, ड्राई फ्रूट्स एवं अन्य खाद्य सामग्री की पूर्ण गहनता से जांच करें एवं मिलावटियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 नियम 2011 के तहत उचित कार्यवाही करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री की तारीफ कर कहा- संकट में मोदी सरकार ने की मदद
दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार देखने बनायें राजस्थान जाने का प्लान
राजस्थान: करौली में मिट्टी में दबने से मां-तीन बेटियों समेत 6 की मौत, एक महिला और दो बच्चियां घायल
Leave a Reply