केंद्र सरकार ने दी पेंशनधारकों को बड़ी राहत: ओरिजनल बेसिक पेंशन पर ही दी जाएगी महंगाई राहत

केंद्र सरकार ने दी पेंशनधारकों को बड़ी राहत: ओरिजनल बेसिक पेंशन पर ही दी जाएगी महंगाई राहत

प्रेषित समय :14:15:35 PM / Fri, Oct 28th, 2022

दिल्ली. केंद्र सरकार के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने पेंशनधारकों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई राहत को लेकर चल रही दुविधा पर स्पष्टीकरण जारी किया है. कार्मिक मंत्रालय के तहत आने वाले पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा है कि जो लोग रिटायर हुए हैं, उनको महंगाई भत्ते का भुगतान पुराने और ओरिजनल बेसिक पेंशन के आधार पर ही किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा है कि उसके पास कई सवाल आए थे, जिसमें पूछा गया था कि क्या महंगाई भत्ता मूल पेंशन पर दिया जा रहा है अथवा कम्यूटेशन के बाद कम की गई पेंशन पर.

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने अपने स्पष्टीकरण से पेंशनधारकों की इस दुविधा को दूर कर दिया. पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा है कि उन्हें महंगाई राहत का भुगतान ओरिजनल बेसिक पेंशन के आधार पर किया जाता है, न कि कम्यूटेशन के बाद घटी हुई पेंशन के आधार पर.

गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार केंद्र सरकार ने हाल में ही अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है, इसके बाद इसी अनुपात में पेंशनधारकों की महंगाई राहत भी बढ़कर 38 प्रतिशत हो गई है. पेंशनधारकों के लिए इस महंगाई राहत का कैलकुलेशन कम्यूटेशन से पहले बेसिक पेंशन के आधार पर किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Inflation: आम आदमी को लगा महंगाई का झटका: अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम

छत्तीसगढ़: दीवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, 5 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

बेलारूस: महंगाई से निपटने के लिए देश में उत्पादों की मूल्य वृद्धि पर ही प्रतिबंध लगा दिया

महंगाई ने दिया झटका, सीएनजी में 6 रुपये और पीएनजी में 4 रुपये की वृद्धि

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

Leave a Reply