रायपुर. छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा मिला है. भूपेश बघेल की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते पांच प्रतिशत की वृद्धि कर दी है. डीए अब 33 फीसदी मिलेगा. इससे पहले 28 फीसदी था. राज्य शासन की ओर से महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ कर्मचारी एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है.
इधर, सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के राज्य प्रबंधन समिति की 14वीं बैठक राजभवन में हुई. बैठक में 11 निर्धारित एजेंडो पर विस्तृत चर्चा की गई और भूतपूर्व सैनिकों के हितों में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. भूतपूर्व सैनिकों को दी जाने वाली विभिन्न सहायता राशि व सम्मान में बढ़ोत्तरी को भी स्वीकृति दी गई. राज्यपाल अनुसुईया उइके की अध्यक्षता में राजभवन के कांफ्रेंस हाल में आयोजित बैठक में इनके कल्याण की अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई. द्वितीय विश्वयुद्ध के पेंशनरों की सहायता राशि को भी बढ़ाकर अब 10 हजार रुपए प्रतिमाह किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ED ने फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा-रायगढ़ कलेक्ट्रेट में छापे मारे, सख्त पहरे के बीच जांच जारी
छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्यवाही, सीएम बघेल के करीबी अधिकारियों के घर छापेमारी
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी खत्म, 99.90% लोगों के पास रोजगार, सीएमआईई ने जारी किया आंकड़ा
छत्तीसगढ़ भाजपा आदिवासियों के आरक्षण पर आठ अक्टूबर को बस्तर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में देगी धरना
Leave a Reply