दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर महीने के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. अक्टूबर माह में जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. यह दूसरी बार है जब जीएसटी कलेक्शन के 1.5 लाख करोड़ रुपये के स्तर के पार पहुंचा है. इससे पहले अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचा था.
वित्त मंत्रालय के अनुसार यह लगातार आठवां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. अक्टूबर 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,51,718 करोड़ रुपये था. अक्टूबर में सीजीएसटी का आंकड़ा 26,039 करोड़ रुपये था. वहीं, स्टेट गुड सर्विसेज टैक्स यानी एसजीएसटी 33,396 करोड़, आईजीएसटी 81,778 करोड़ और उपकर 10,505 करोड़ था.
वहीं पिछले वर्ष यानी अक्टूबर 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,30,127 करोड़ रुपये था. जबकि सितंबर 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,47,686 करोड़ रुपये रहा. यह एक साल पहले के मुकाबले 26 प्रतिशत ज्यादा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जीएसटी संग्रह में हुई रिकॉर्ड वृद्धि, अगस्त में जमा हुए 1.43 लाख करोड़ रुपये
अब ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर देना होगा ज्यादा चार्ज, बुकिंग कैंसिल करने पर भी लगेगा जीएसटी
Leave a Reply