जबलपुर में पान-मसाला, सिगरेट कारोबारियों पर स्टेट जीएसटी की दबिश, एक व्यापारी ने सरेंडर किए 31 लाख रुपए

जबलपुर में पान-मसाला, सिगरेट कारोबारियों पर स्टेट जीएसटी की दबिश, एक व्यापारी ने सरेंडर किए 31 लाख रुपए

प्रेषित समय :17:19:26 PM / Tue, Sep 27th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर मुकादमगंज गलगला क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब स्टेट जीएसटी की टीम ने पान-मसाला व सिगरेट कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी. इसके अलावा भी शहर के अन्य हिस्सों में यह कार्रवाई की गई है. इस दौरान एक कारोबारी ने 31 लाख रुपए सरेंडर कर दिए. कारोबारियों के यहां पर जांच के दौरान करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है.

                               बताया गया है कि स्टेट जीएसटी टीम की जबलपुर प्रभारी आभा जैन के नेतृत्व में मुकादमगंज स्थित एबी टे्रडिंग कंपनी व गणेश फ्रीगे्रन्स सहित अन्य दुकानों पर दबिश दी. जीएसटी के करीब दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों को देखकर कारोबारियों में हड़कम्प मच गया. जांच के दौरान पाया कि व्यापारियों द्वारा बिना बिल के माल बेचा जाता है. इसके अलावा गोदामों में रखे स्टॉक की भी जांच की गई, जिसमें कई खामियां मिली है. टीम की दबिश के बाद एक व्यापारी ने 31 लाख रुपए सरेंडर किए है. इसके अलावा कारोबारियों के दस्तावेज जांच के लिए ले लिए गए है. टैक्स की चोरी रोकने के लिए प्रदेश भर में स्टेड जीएसटी की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है. अभी तक की जांच में करोड़ों रुपए की टैक्स की चोरी पकड़ी गई है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सागर से जबलपुर पहुंचा प्रतिबंधित पालिथीन का ट्रक जब्त, एक प्लास्टिक गोदाम पर भी छापा

जबलपुर में प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

जबलपुर मेडिकल कालेज में 50 हजार रुपए में छिंदवाड़ा की युवती दिया जा रहा था नर्स का फर्जी नियुक्ति पत्र, 3 गिरफ्तार

Leave a Reply