नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में आज मंगलवार 1 नवम्बर को भी खरीदारी नजर आई है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की तेजी रही है, जबकि निफ्टी 18150 के करीब बंद हुआ है.
कारोबार में बैंक को छोड़कर तकरीबन हर प्रमुख सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. सिर्फ निफ्टी पर बैंकिंग इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी और मेटल व फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. निफ्टी पर ऑटो, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 375 अंकों की तेजी रही है और यह 61,121.35 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 133 अंक बढ़कर 18145 के लेवल पर बंद हुआ है.
हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिख रही है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, DRREDDY, INFY, TCS, ULTRACEMCO, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Axis Bank, RIL, Maruti, Tata Steel, Titan शामिल हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले अमेरिकी बाजारों में सोमवार को कमजोरी देखने को मिली. .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Stock Market: निफ्टी फिर 18000 के पार, सेंसेक्स 780 अंक उछला, सभी सेक्टर में हरियाली
Stock Market: 600 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी शानदार तेजी
Stock Market: सप्ताह के आखिरी दिन हरे रंग पर बाजार हुआ बंद, सेंसेक्स 60 हजार के करीब पहुंचा
Stock Market: सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी आया उछाल
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 213 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला
Leave a Reply