सस्ता हुआ सोना, चांदी की दाम में भी आयी भारी गिरावट

सस्ता हुआ सोना, चांदी की दाम में भी आयी भारी गिरावट

प्रेषित समय :19:25:27 PM / Thu, Nov 3rd, 2022

दिल्ली. भारतीय सराफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जहां एक ओर सोना सस्ता होकर 50,597 रुपये दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी 1,244 रुपये की गिरावट के साथ 58,111 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.  

दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोना 402 रुपये की गिरावट के साथ 50,597 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 1,244 रुपये की गिरावट के साथ 58,111 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,867 रुपये प्रति किग्रा थी.

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में सोने का भंडार 24.7 करोड़ डॉलर घटकर 37,206 अरब डॉलर रह गया. गोल्ड रिजर्व के मूल्य में 7 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान 1.35 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी, जबकि 14 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.502 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 37.453 अरब डॉलर रह गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रात के वक्त लाइट में नहीं, अंधेरे में सोना फायदेमंद

महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आया उछाल

सोना लगातार दूसरे दिन सस्‍ता, 49 हजार के करीब पहुंचे भाव

सोना आज भी हुआ सस्‍ता, चांदी 57 हजार के पार

Leave a Reply