Stock Market: दिनभर उतार चढ़ाव के बाद हरे रंग में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

Stock Market: दिनभर उतार चढ़ाव के बाद हरे रंग में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

प्रेषित समय :16:38:34 PM / Fri, Nov 4th, 2022

नई दिल्ली. सप्ताह के अंतिम दिन, शुक्रवार, भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. दोनों प्रमुख सूचकांक दिनभर जद्दोजहद करते दिखे, लेकिन अंत में हरे रंग में बंद हुए. निफ्टी 50 लगभग वहीं खुला, जहां कल बंद हुआ था और फिर गिरने लगा. लेकिन आज बंद होने तक निफ्टी प्लस में आ गया. इसी तरह सेंसेक्स गिरकर खुला, लेकिन बंद होने तक यह भी हरे निशान में था.

आज बीएसई सेंसेक्स 113.95 अंकों (0.19 फीसदी) की तेजी के साथ 60,950.36 पर बंद हुआ है. निफ्टी50 में 64.50 अंकों (0.36 फीसदी) की तेजी आई है और यह 18,117.20 पर बंद हुआ है. दोनों के उलट, बैंक निफ्टी 39.90 अंक (0.10 फीसदी) गिरकर 41258.40 पर बंद हुआ है. बाजार में डर का मीटर कहा जाने वाला इंडिया विक्स आज लगभग 2 प्रतिशत नीचे आया है. यह कल भी गिरा था, जो कि अच्छा संकेत है.

अनुमान है कि अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि के बाद अब लगभग हर देश का सेंट्रल बैंक उसका अनुसरण कर सकता है. ऐसे में वैश्विक स्तर पर बाजारों में थोड़ा डर का माहौल बना हुआ है. भारतीय बाजार आज नेगेटिव से पॉजिटिव इसलिए भी हुआ, क्योंकि पिछले 10 सेशन में विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पैसा डाल रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मामूली गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 69 अंक नीचे आया सेंसेक्स

मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 213 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला

Stock Market: शेयर बाजार ने मनाई दिवाली, सेंसेक्स 104 अंक चढ़ा, इस हफ्ते निवेशकों के बढ़े 5 लाख करोड़ रुपए

शेयर बाजार में तेज बढ़त, सेंसेक्स 684 अंक, निफ्टी में 171 प्वाइंट्स की तेजी

बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 391 अंकों की गिरावट

Leave a Reply