दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. कारोबार के आखिर में जहां सेंसेक्स करीब 400 अंक टूट गया है तो वहीं निफ्टी लुढ़ककर 17000 अंकों के करीब आकर बंद हुआ है. आज बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला.
आज बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में बिकवाली रही. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज्यादा तो आईटी इंडेक्स में आधा प्रतिशत से ज्यादा कमजोरी रही. ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 391 अंकों की गिरावट रही और यह 57,235 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 109 अंक गिरकर 17014 के लेवल पर बंद हुआ है. आज कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. वहीं सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आया उछाल (कारोबार
जबलपुर में शराब कारोबारियों ने पार्टनर के 2.80 करोड़ रुपए हड़पे..!
Leave a Reply