जबलपुर. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी सोमवार सात नवम्बर की सुबह 10.45 बजे नागपुर से विशेष विमान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर द्वारा मण्डला प्रस्थान करेंगे.
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मण्डला में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर द्वारा कोबरा ग्राउंड, जबलपुर आयेंगे तथा दोपहर 1.15 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.
केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी दोपहर 2.45 बजे होटल सत्य अशोका में चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित दोपहर भोज में शामिल होंगे. दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.45 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा. आप शाम 5 बजे स्व. श्री भगवतीधर वाजपेयी जी की स्मृति में मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6.45 बजे डुमना एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड के साथ फ्लाईओवर विस्तार का करेंगे भूमिपूजन
जबलपुर के चारों ओर बनने वाली 112 किमी लंबी मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड के साथ ही मदनमहल - दमोहनाका फ्लाईओवर के विस्तार, जबलपुर - बिलासपुर नया राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही अन्य परियोजनाओं का भूमिपूजन करने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का सोमवार 7 नवम्बर को जबलपुर आगमन होगा. श्री गडकरी दोपहर 12 बजे वेटनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे साथ ही जो योजनाएं पूर्ण हो गई है उनका लोकार्पण करेंगे. उनके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य अतिथियों का आगमन भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News- जबलपुर के 4 ALP लोनावाला के पास सड़क हादसे का शिकार दो की मौत, 2 गंभीर
जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का एक और कारनामा, नीमच में जमीन हड़पकर बनाया है स्कूल..!
Jabalpur Police में फेरबदल: आईपीएस शशांक सीएसपी कैंट, जबलपुर एसपी ने 8 अधिकारियों के बदले प्रभार
Leave a Reply