पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु व पूर्व बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर में ही नहीं बल्कि भोपाल डायोसिस की जमीनों में भी फर्जीवाड़ा किया है. पीसी सिंह ने अपने रसूख के चलते नीमच की जमीन पर बज का स्कूल बना लिया. वहां पर शिक्षकों की नियुक्तियां भी कर डाली. इस बात की जानकारी भोपाल डायोसिस के बिशप मनोज चरण ने ईओडब्ल्यू को पूछताछ में दी है. मनोज चरण ने इसके अलावा भी पीसी सिंह द्वारा किए गए कारनामों के बारे में बताया है.
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की जबलपुर ईकाई में भोपाल डायोसिस के बिशप मनोज चरण ने पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व बिशप पीसी सिंह ने नीमच में जमीन निजी ट्रस्ट जरोहा के नाम करा ली. जिसके लिए पीसी सिंह ने भोपाल डायोसिस के पदाधिकारियों व सदस्यों पर अपने रसूख के चलते दबाव बनाया था. भोपाल डायोसिस की नीमच में एक जमीन है जिसपर स्कूल सहित चर्च व हॉस्टल का संचालन पूर्व बिशप पीसी सिंह द्वारा किया जाता था. जबकि नियम ये है कि एक डायोसिस दूसरे डायोसिस की जमीन स्थानान्तरित नहीं की जा सकती है. इसके बाद भी पूर्व बिशप पीसी सिंह ने अपने रसूख के चलते भोपाल डायोसिस की जमीन को जबलपुर डायोसिस में ट्रांसफर कराना चाही. यह संभव नहीं हो सका तो पीसी सिंह ने अपने प्राइवेट ट्रस्ट जरोहा के नाम पर जमीन करा ली. यहां तक कि अपना बोर्उ लगाकर एक स्कूल का संचालन भी शुरु कर दिया, महिला शिक्षक की नियुक्ति भी कर दी. अब ईओडब्ल्यू ने भोपाल डायोसिस की नीमच स्थित जमीन के कागजात व प्रापर्टी मैनेजर को नोटिस देकर बुलाया है. इतना ही नहीं वहां पर अपना बोर्ड लगाकर एक स्कूल भी संचालित करने लगा और जिस पर महिला टीचर की नियुक्ति तक कर डाली. भोपाल डायोसिस के के बिशप मनोज चरण ने पूछताछ में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों को यह भी जानकारी दी है कि पीसी सिंह ने क्राइस्ट चर्च आईसीएसई कोएड स्कूल के खाते में भी रुपया ट्रांसफर किया था, इसके बाद पीसी सिंह ने कारण खरीदी थी. हालांकि उक्त कार को ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि जबलपुर ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रतापसिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम के अधिकारियों ने पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित आवास पर दबिश देकर एक करोड़ 65 लाख रुपए नगद, दो किलो सोना सहित बैंक के खातों का खुलासा किया था. इसके बाद जैसे जैसे आगे बढ़ती गई पीसी सिंह के कारनामें सामने आने लगे. पूर्व बिशप व ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह इन दिनों जबलपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक अभिरक्षा में है, इसके साथ ही बेटा पीयूष पॉल सिंह व खास गुर्गा सुरेश जैकब भी न्यायिक अभिरक्षा में है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply