नई दिल्ली. भारतीय स्टॉक मार्केट सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार 7 नवम्बर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में 235 अंकों की तेजी आई और यह 61185 के स्तर पर और निफ्टी 85 अंकों के उछाल के साथ 18202 के स्तर पर बंद हुआ. आज ब्रिटानिया, एसबीआई, अडाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल और आयशर मोटर में सबसे ज्यादा तेजी रही. डिवी लैब्स, एशियन पेंट्स, सिपला, सन फार्मा और अडाणी पोर्ट्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. ब्रिटानिया में 8.43 फीसदी का उछाल रहा.
7 नवम्बर को शेयर बाजार के मुख्य सूचकांकों ने बार-बार कांटा बदला. शुरुआत अच्छी ओपनिंग के साथ हुई, लेकिन कुछ ही देर में सेंसेक्स ने अपने 400 अंकों की वृद्धि खो दी और निफ्टी ने भी लगभग 80 अंक गंवा दिए. हालांकि, बाजार के बंद होते-होते एक बार फिर बुल्स ने एंट्री की और निफ्टी व सेंसेक्स लगभग अपनी ओपनिंग के पास आकर बंद हुए. बैंकिंग सेक्टर में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया.
आज ब्रिटानिया के शेयर में 8 फीसदी से अधिक उछाल देखने को मिला. इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक ने भी इंट्राडे में 5 फीसदी तक की उड़ान भरी. निफ्टी के सेक्टर्स की बात करें तो पीएसयू बैंक्स में 4 फीसदी से अधिक का जबरदस्त उछाल दिखा. किसी भी इंडेक्स में 4 फीसदी का उछाल काफी बड़ा माना जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्टॉक मार्केट में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 105 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला
स्टॉक मार्केट में सावन की बहार, सेंसेक्स 712 अंक उछला, 17 हजार के पार हुआ निफ्टी
मामूली गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 69 अंक नीचे आया सेंसेक्स
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 213 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला
शेयर बाजार में तेज बढ़त, सेंसेक्स 684 अंक, निफ्टी में 171 प्वाइंट्स की तेजी
Leave a Reply