स्टॉक मार्केट में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 105 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला

स्टॉक मार्केट में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 105 अंक चढ़ा, निफ्टी भी उछला

प्रेषित समय :19:12:58 PM / Fri, Sep 9th, 2022

मुंबई. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59,793.14 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 431.58 अंक चढ़कर 60,119.80 के पार पहुंच गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.60 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,833.35 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक 3.32 प्रतिशत की तेजी रही. इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, विप्रो और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इनमें 1.94 प्रतिशत तक की गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ईडीआईआई ने की 100 जिलों में महिलाओं के नेतृत्व वाले हरित कारोबारों को खड़ा करने के लिए साझेदारी!

जबलपुर के व्यापारी से 8.60 लाख रुपए ठगी कर भागा अहमदाबाद का कारोबारी..!

नहीं रहे शेयर कारोबार के निवेशक और विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन

यूपी में आईटी टीम की लखनऊ सहित कई शहरों में छापेमारी, रियल स्टेट कारोबारी से जुड़ा है मामला

बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम बोले, देश में कारोबारी माहौल को बढ़ावा दें

Leave a Reply