चेन्नई. तमिलनाडु के मदुरै जिले के थिरुमंगलम में स्थित पटाखा गोदाम में आग लगने से हुए धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल यहां बचाव-राहत कार्य चालू है. मदुरई के एसपी आर. शिव प्रसाद ने कहा कि इस हादसे पांच लोगों की मौत हो गई है. यह पटाखे बनाने और उनका गोदाम है. हम हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार 10 घायलों का इलाज जारी है. जांचकर्ताओं का कहना है कि जिस कंपनी के गोदाम में आग लगी, उसके पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था. एक अन्य जांचकर्ता ने कहा कि धमाका इतना तेज था कि शव का अवशेष बिखर गए हैं.
वहीं बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से बिल्डिंग के कुछ हिस्से पर भी असर हुआ है. पटाखा गोदाम में आग और धमाके की सूचना पर दो फायर ब्रिगेड भेजी गई हैं. वहीं क्षत-विक्षत हुए शवों की पहचान मुश्किल लग रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तमिलनाडु में लगा ऑनलाइन गैम्बलिंग पर प्रतिबंध, खेलते पाए जाने पर लगेगा 10 लाख जुर्माना
छापों के विरोध में पीएफआई ने बुलाया केरल बंद हुआ हिंसक, तमिलनाडु में भी की गई तोडफ़ोड़
छापों के विरोध में पीएफआई ने बुलाया केरल बंद हुआ हिंसक, तमिलनाडु में भी की गई तोडफ़ोड़
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वेलुमणि के 26 ठिकानों पर छापा, विरोध कर रहे AIDMK के सात विधायक हिरासत में
तमिलनाडु से मूर्तियां चोरी कर चोरों ने अमेरिका पहुंचाया, ऐसे हुआ खुलासा
Leave a Reply