जबलपुर. बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जबलपुर के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट पहुंची, वह यहां से नर्मदा के दर्शन के लिए भी गईं और मां नर्मदा को जल अर्पित किया. उन्होंने गाय को भी रोटी खिलाई.
भेड़ाघाट पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार 13 नवम्बर की सुबह 11.30 पर रेस्ट हाउस भेड़ाघाट से बाहर निकली वहां कार्यकर्ताओं से भेंट की. इसके बाद पश्चात धुआंधार नर्मदा जी का दर्शन कर पूजन किया. उसके बाद पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल तिवारी के घर पहुंचकर उनके पिता स्वर्गीय राम प्रसाद तिवारी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. लगभग 1 वर्ष पूर्व अनिल तिवारी के पिता जी का स्वर्गवास हो गया था. उनके परिजनों से भेंट की इसके पश्चात वह अमरकंटक की ओर निकल गई.
रास्ते में गाड़ी रोककर गाय को रोटी खिलाई
धुआंधार से लौटते वक्त एक गाय दिखी तो रोक गाड़ी रोक कर उन्होंने गाय को रोटी खिलाई उमा जी से मिलने मैं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल तिवारी नगर परिषद अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी नीरज सिंह ठाकुर नीरज सिंह पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, गजेंद्र सिंह, पार्षद अर्चना सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, संध्या सिंह ग्राम पंचायत पड़वा सरपंच सीमा शिव पटेल नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विक्रम झारिया लक्ष्मी नारायण दुबे आदि अन्य उपस्थित रहे.
नागपुर से भेड़ाघाट पहुंची थीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती
इससे पहले मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शनिवार की शाम भेड़ाघाट पहुंची थीं. वे नागपुर से सीधे भेड़ाघाट आई और यहां से त्रिपुर सुंदरी मंदिर में जाकर माता के दर्शन किए. इसके पश्चात के वापस भेड़ाघाट रेस्ट हाउस में आ गई थी. उमा भारती रविवार को सुबह नर्मदा दर्शन करने के के बाद स्थानीय नेताओं से मिलीं. उसके बाद रवाना हो गईं. वे अमरकंटक चली गई हैं. उनके साथ भाजपा नेता अनिल तिवारी और नीरज सिंह रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी सहित यह गाडिय़ां रद्द
जबलपुर के नए कलेक्टर होगे सौरव कुमार सुमन, इलैयाराजा टी इंदौर पहुंचे
Leave a Reply