जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के दो असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) की पुणे के पास सड़क हादसे में मृत होने के बाद आज मंगलवार 8 नवम्बर को दोनों एएलपी का शव मुंबई-हावड़ा मेल से जबलपुर पहुंचा, रेलवे स्टेशन पर दोनों मृत आत्माओं कुमार गौरव गौतम, शत्रुंजय त्रिपाठी को अत्यंत गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में रेल अधिकारी, रेल कर्मचारी व यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेल मंडल के असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) का इन दिनों भुसावल स्थित रेलवे के ट्रेनिंग सेंटर में रिफ्रेशर कोर्स चल रहा है, जिसमें जबलपुर मंडल का स्टाफ भी गया हुआ है, रविवार 6 नवम्बर को अवकाश होने पर अनुमति लेकर सतना में पदस्थ एएलपी कुमार गौरव गौतम, शत्रुंजय त्रिपाठी, जबलपुर व सागर में पदस्थ राघवेंद्र सिंह राठौर व सौरव पाठक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोनावाला घूमने जा रहे थे. उन चारों ने एक आटो रिक्शा किया था, जैसे ही उनकी आटो मुंबई-पुणे हाईवे के खंडाला के समीप खोपली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पहुंचा, वैसे ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी, जिससे आटो रिक्शा चकनाचूर हो गया और उसमें सवार चारों एएलपी घायल हो गये. दो एएलपी कुमार गौरव गौतम, शत्रुंजय त्रिपाठी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची, पुलिस ने दो अन्य घायल एएलपी राघवेंद्र सिंह राठौर व सौरव पाठक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां पर दोनों स्वस्थ हैं.
स्टेशन पर मुंबई मेल पहुंचने पर शोक में डूबे साथी कर्मचारी, दी श्रद्धांजलि
दोनों दिवंगत साथियों का पार्थिव शरीर 12322 मुंबई-हावड़ा मेल से जबलपुर आगमन हुआ, जिसमें समस्त जबलपुर के तमाम अधिकारी गण, बड़ी संख्या मेें साथी एलपी/एएलपी, कर्मचारी उपस्थित हुये. इस मौके पर सीनियर डीईई टीआरओ राम बदन मिश्रा, एडीईई टीआरओ संजय पांडेय, स्टेशन डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार, डबलूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, डबलूसीआरएमएमस के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, सीसीओर एम आई खान, सीएलआई आर के वघेला, सीएलआई मिराज बिरहा, डबलूआई रवींद्र कुमार त्रिपाठी, उत्सव दीक्षित, सीएलआई एल पी यादव, ओ पी यादव डायरेक्टर ईसीसी मनीष यादव व सैकड़ों लोको पायलट, एएलपी ने स्टेशन पहुंचकर 12322 हावड़ा मेल के एसएलआर में रखे पार्थिव शरीर पर पुष्प, मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं प्लेटफार्म पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उपस्थित अधिकारियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सान्त्वना दी व ढांढस बंधाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में खनन माफिया की करतूत, विस्फोट से दो किमी तक उड़ गया रेलवे ट्रैक, हुआ 80 लाख का नुकसान
Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन को रेखांकित करती रेल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश: जम्मू रेलवे स्टेशन की पार्किंग से मिले 18 डेटोनेटर
छठ पूजा के लिए घर लौट रहे रेल यात्रियों को राहत, रेलवे ने चलाई 250 स्पेशल ट्रेनें
छट पर रेलवे की व्यवस्था: जालना से जबलपुर होकर छपरा के लिए नई ट्रेन
Leave a Reply