Rail News : उत्तर भारत में कोहरा गिरने से पहले ही रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने लिस्ट जारी की, यह गाडिय़ां तीन माह तक नहीं चलेगी

Rail News : उत्तर भारत में कोहरा गिरने से पहले ही रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने लिस्ट जारी की, यह गाडिय़ां तीन माह तक नहीं चलेगी

प्रेषित समय :18:55:01 PM / Sun, Nov 13th, 2022

प्रयागराज. ठंड की शुरुआत और कोहरे की दस्तक शुरू हो गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में रेल यात्रियों का सफर मुश्किल भरा रहेगा. इसका कारण भी है. रेलवे ने कई ट्रेनों को या तो निरस्त कर दिया है या उनके फेरे घटा दिए हैं. यह सब व्यवस्था रेलवे ने सर्दियों के तीन माह के लिए किया है.
ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूची देखकर ही यात्रा करें : ठंड की दस्तक और कोहरा आने से पहले ही ट्रेनों के निरस्तीकरण का क्रम शुरू हो गया है. रेलवे ने इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों को अगले तीन महीने के लिए निरस्त कर दिया है. इसके अलावा आठ ट्रेनों के फेरे घटा दिए गए हैं, जबकि कई ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी. ऐसे में अब यात्री ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूची देखकर ही यात्रा करें, अन्यथा उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है.

एनसीआर की निरस्त ट्रेनों की सूची

उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने निरस्त की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी की. इसके तहत 22441/ 22442 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक निरस्त रहेगी. 22198/ 22197 झांसी-कोलकाता दो दिसंबर से 24 फरवरी 2023 तक व वापसी में 26 फरवरी तक नहीं चलेगी. इसके अलावा 22453/ 22454 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 व वापसी में एक मार्च तक निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों के फेरे घटे, किस दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें

- 11123 ग्वालियर-बरौनी एक दिसंबर से 27 फरवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को.
- 11124 बरौनी-ग्वालियर दो दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को.
- 12033/12034 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को.
- 11109/11110 लखनऊ-झांसी तीन दिसंबर से 26 फरवरी 23 तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को.
- 12179/121780 झांसी-लखनऊ तीन दिसंबर से 26 फरवरी 2023 तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को .

ये ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त की गई हैं

- 12177  हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस (आगरा कैंट से मथुरा) दो दिसंबर से 24 फरवरी 2023 तक.
- 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (मथुरा से आगरा कैंट) पांच दिसंबर से 27 फरवरी 2023 तक.
- 12279 झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस (झांसी से ग्वालियर) एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक.
12280 नई दिल्ली-झांसी ताज एक्सप्रेस (ग्वालियर से झांसी) एक दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक.
- 12319 कोलकाता-आगरा कैंट (मथुरा से आगरा कैंट) सात दिसंबर से 22 फरवरी 2023 तक.
- 12320  आगरा कैंट-कोलकाता (आगरा कैंट से मथुरा) आठ दिसंबर से 23 फरवरी 2023 तक.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UP News: प्रयागराज में नकली प्लेटलेट्स बेचने के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को पकड़ा

UP News: प्रयागराज में मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया जूस, मौत, अस्पताल सील, जांच शुरू

प्रयागराज मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पमरे की तीन जोड़ी रेलगाडिय़ाँ प्रभावित

Leave a Reply