UP News: प्रयागराज में मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया जूस, मौत, अस्पताल सील, जांच शुरू

UP News: प्रयागराज में मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया जूस, मौत, अस्पताल सील, जांच शुरू

प्रेषित समय :15:31:31 PM / Fri, Oct 21st, 2022

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में एक अस्पताल की लापरवाही की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है. यहां के एक निजी अस्पताल को एक डेंगू मरीज को कथित तौर पर ब्लड प्लेटलेट्स के बजाय फलों का रस चढ़ा दिया. इसकी वजह से मरीज की मौत हो गई.

जानकारी मिलते ही अस्पताल सील कर दिया गया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से इस मामले में शिकायत की है. इस पर सीएमओ ने अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी ट्वीट किया है. आईजी रेंज प्रयागराज डॉ राकेश कुमार सिंह ने भी कार्रवाई करने की बात कही है.

यह है पूरा मामला

जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के ग्लोबल हॉस्पिटल में डेंगू मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदीप को 17 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में प्लेटलेट्स के नाम पर उनके मरीज को मौसंबी का जूस चढ़ा दिया. इसके बाद उनके मरीज प्रदीप पांडेय की हालत बिगड़ गई और उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही और प्लेटलेट्स के नाम पर मौसंबी का जूस चढ़ाने का आरोप लगाया. उधर, निजी अस्पताल के मालिक का दावा है कि मरीज के परिजन ही प्लेटलेट्स किसी अन्य चिकित्सा केंद्र से लाए गए थे और तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के बाद मरीज को दिक्कत होने लगी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार: 24 घंटे में 27 लोगों की मौत, फसलें तबाह

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

उत्तर प्रदेश में स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने किया यह टाइम, यह है कारण

उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो बसों की भिड़ंत में 9 यात्रियों की मौत

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान: इस साल 15 अगस्त पर नहीं मिलेगी छुट्टी

Leave a Reply