राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर से जा रहे यात्रियों की बस कटनी के पास पलटी, एक युवक की मौत

राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर से जा रहे यात्रियों की बस कटनी के पास पलटी, एक युवक की मौत

प्रेषित समय :12:50:46 PM / Tue, Nov 15th, 2022

जबलपुर. जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश के शहडोल आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे यात्रियों की बस कटनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

जानकारी के अनुसार जबलपुर से बस शहडोल के लिए रवाना हुई थी. सुबह 10:30 बजे कटनी जिले में बस पलट गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को कटनी जिला अस्पताल और सिहोरा व उमरिया के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. बस में 35 से 40 लोग सवार थे. कटनी जिले के पान उमरिया के पास अचानक मोड़ पर यह बस पलट गई. यात्रियों की चीख पुकार पर सबसे पहले स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की.

इस हादसे में ग्राम तपा खुड़ावल निवासी आशु कोल (22) की मौत हो गई है. वहीं सरपंच पति राजेश कुमार मिश्रा (35) और सचिव राम किशोर पटेल (45) की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी लगते ही कटनी कलेक्टर भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पहुंच गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Mp News : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंची, नर्मदा पूजन कर, गाय को रोटी खिलाई

Crime News: जबलपुर में युवती का गला रेतने वाले युवक ने वीडियो भी बनाया था, बोला- बेवफाई नहीं करने का यही होता है हश्र

Rail News: नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी सहित यह गाडिय़ां रद्द

जबलपुर के नए कलेक्टर होगे सौरव कुमार सुमन, इलैयाराजा टी इंदौर पहुंचे

जबलपुर में पकड़े गए नशे के सौदागर, 200 इंजेक्शन, कट्टा, कारतूस जब्त

Leave a Reply