झाबुआ. एमपी के झाबुआ जिले के पारा क्षेत्र के ग्राम कलमोड़ा में एक ग्रामीण ने स्वयं को घर में कैद कर पूरे घर में आग लगा ली. आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पूरी तरह बुझ पाती इसके पूर्व ही ग्रामीण केशव सकरा राठौड़ के साथ दो बैल, एक गाय और तीन बकरी जल कर खाक हो गए.
मृतक 50 वर्षीय केशव की पत्नी झालूबाई राठौड़ ने बताया कि आग से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. पारा पुलिस चौकी प्रभारी हीरालाल मालिवाड ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी आग फैल चुकी थी.
मृतक केशव, बैल और गाय का पोस्टमार्टम किया गया तथा घटना का मर्ग कायम कर उसे जांच में लिया गया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति मानसिक रूप से बीमार था और पिछले चार-पांच दिनों से वो लगातार उल्टी-सीधी हरकतें कर रहा था. सोमवार को उसकी पत्नी और बेटा कमलेश जब घर से बाहर थे, तब केशव ने स्वयं को कैद कर पूरे घर में आग लगा ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम चौहान ने छात्र से बदतमीजी करने वाले झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को किया सस्पेंड
एमपी के झाबुआ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 लोगों की मौत, 7 घायल
एमपी के झाबुआ में तिहरी हत्या, घर में सोए वृद्ध दंपती और 12 साल की पोती को पत्थरों से कुचलकर मारा
मध्य प्रदेश के 32 जिले आये ग्रीन जोन में, अलीराजपुर, छतरपुर तथा झाबुआ हुये कोरोना फ्री
Leave a Reply