नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी. दिनभर की ट्रेडिंग में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, बाद में एक बार फिर सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत हुए. अंत में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 107.73 अंकों की तेजी के साथ 61,980.72 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो इसमें 6.25 अंकों की मामूली तेजी है.
आज निफ्टी में बैंक शेयरों में 0.38 फीसदी की तेजी रही, जबकि ऑटो शेयर 0.38 फीसदी कमजोर हुए हैं. इसके अलावा, आईटी शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली है. मीडिया, मेटर और फार्मा शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं. वहीं, रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले-जुले नजर थे. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं, अमेरिकी बाजार की बात करें तो वे हरे निशान पर बंद हुए हैं. मंगलवार को डाओ जोंस में 56.22 अंकों की तेजी रही और यह 33,592.92 के लेवल पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.87 फीसदी तेजी रही और यह 3,991.73 के लेवल पर बंद हुआ.
इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. 2.73 फीसदी की बढ़त के कोटक बैंक के शेयर टॉप गेनर्स में रहा. वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. तेजी के साथ बंद होने वाले शेयरों में हिन्द यूनिलीवर, डॉ. रेड्डी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टीसीएस, पावरग्रिड, सनफार्मा आदि हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में शानदार तेजी: 950 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ 18300 के पार
बिकवाली के चलते धड़ाम हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 420 अंकों की गिरावट
गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, 110 अंक लुढ़का सेंसेक्स
मामूली गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 69 अंक नीचे आया सेंसेक्स
मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में रही 213 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला
Leave a Reply