गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, 110 अंक लुढ़का सेंसेक्स

गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, 110 अंक लुढ़का सेंसेक्स

प्रेषित समय :10:31:09 AM / Fri, Nov 4th, 2022

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले. निवेशकों में कोई उत्साह नजर नहीं आया और सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार दिखाई दिया. आज सुबह कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 60,698 अंकों के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 18,053 अंकों के सपाट स्तर पर खुला. 

वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स में गिरावट देखी जा रही है और फिलहाल 110 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 60727 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी में भी गिरावट है और वो 18,032 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर आईटी और फार्मा सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर में उछाल दिख रहा है. आईटी सेक्टर में भी कल भी गिरावट दिखी थी, क्योंकि फेड रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने से आईटी कंपनियों पर दबाव है. आज निफ्टी मेटल इंडेक्स तो 1 प्रतिशत से ज्यादा के उछाल पर कारोबार कर रहा है. 

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख दिख रहा हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर जहां 0.04 प्रतिशत का उछाल दिख रहा है, वहीं जापान का निक्केई 2.03 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा है. हांगकांग में 4.16 प्रतिशत का उछाल है, वहीं ताइवान में 0.18 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी 0.05 प्रतिशत बढ़त पर कारोबार कर रहा है. चीन के शंघाई कंपोजिट पर भी 1.39 प्रतिशत की तेजी दिख रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Share Market: अमेरिकी फेड की मीटिंग से पहले गिरा मार्केट, 215 अंक टूटा सेंसेक्स

Stock Market: सेंसेक्स 375 अंक चढ़ा बंद, निफ्टी 18145 पर हुआ बंद, इन शेयरों में रही तेजी व मंदी

Stock Market: खरीदारी के चलते सेंसेक्स में आई 350 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला

Stock Market: निफ्टी फिर 18000 के पार, सेंसेक्स 780 अंक उछला, सभी सेक्टर में हरियाली

Stock Market: 600 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी शानदार तेजी

Leave a Reply