ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी 6 विकेट से मात

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी 6 विकेट से मात

प्रेषित समय :18:24:04 PM / Thu, Nov 17th, 2022

दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीत कर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन डाविड मलान की 134 रन की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा. उनकी पारी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 31 रनों पर ही जेसन रॉय, फिल साल्ट और विंस के रूप में 3 विकेट गंवा दिए. वहीं एक छोर संभालकर कर खेल रहे डेविड मलान के साथ सैम बिलिंग्स ने एक छोटी साझेदारी निभाई, लेकिन वह 17 रन के निजी स्कोर पर स्टॉयनिस का शिकार बन गए.

इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान की इस दमदार पारी की बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 तक पहुंचा दिया. 66 पर 4 विकेट गंवाने के बाद बटलर, डॉसन, लिविंगस्टोन और डेविड विली (34 नाबाद) ने छोटी-छोटी साझेदारियां कर मलान का साथ दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस व एडम जैम्पा ने 3-3 विकेट झटके. वहीं मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टॉयनिस को 1-1 सफलता मिली.

वहीं 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने धमाकेदार शुरुआत दी. वॉर्नर ने 84 गेंदों पर 86 तो हेड ने 57 गेंदों पर 69 रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए महज 19.4 ओवर में 147 रन जोड़ दिए. मार्नस लाबुशेन सिर्फ 4 रन ही बना सके लेकिन स्टीव स्मिथ ने 80 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. अंत में एलेक्स कैरी ने 21 और कैमरन ग्रीन ने नाबाद 20 रनों का योगदान देते हुए स्मिथ के साथ मिलकर टीम को 6 विकेट से आसान जीत दिला दी. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 2 और लियाम डॉसन व क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Cricket: तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम की कमान

भारत 12 साल बाद अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया, तीसरा वनडे 7 विकेट से जीता

दफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे शिखर धवन, श्रेयस अय्यर उप कप्तान

भारत ने 23 साल बाद इंग्लैंड में जीती वनडे सीरीज, हरमनप्रीत का तूफानी शतक

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को दी 7 विकेट से मात

Leave a Reply