नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है. ये 12 साल के बाद पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से कोई वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले 2010 में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2-1 से सीरीज जीता था. वहीं, 2015 में धोनी की कप्तानी में 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-3 से हार मिली थी.
तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई. ये साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 1999 में भारत ने अफ्रीकी टीम को 117 रन पर ऑलआउट किया था. भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव ने लिए. वहीं, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले. जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. सबसे ज्यादा 49 रन शुभमन गिल ने बनाए.
टीम इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान.
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जैन्सन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्तूइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्या.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत ने 23 साल बाद इंग्लैंड में जीती वनडे सीरीज, हरमनप्रीत का तूफानी शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया टीम की घोषणा, संजू सैमसन होंगे कप्तान
निकोलस पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने पहली बार जीती वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज तीसरी बार हुई रद्द
कगिसो रबाडा वनडे सीरीज से बाहर, टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत
Leave a Reply