मोन. नागालैंड के नोन जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जिला जेल से 9 कुख्यात कैदी फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पूरे राज्य में सर्च ऑपरेशन जारी है. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व सड़क मार्ग पर नाकेबंदी की गई है.
जानकारी के मुताबिक नागालैंड के मोन जिले में जिला जेल से 9 कैदी फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक फरार हुए 9 कैदियों में दो सजायाफ्ता और 7 कैदी अंडर ट्रायल हैं. सूत्रों की मानें तो इन कैदियों ने लोहे की सलाखें और हाथ की हथकड़ी तोड़ी और जेल से फरार हुए हैं.
इस घटना के बाद जेल प्रशासन की पोल खुल गई है. पुलिस ने इन सभी कैदियों की फोटो समेत नोटिस जारी किया है. सभी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है. जेल व उसके आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमित शाह का बड़ा बयान: नागालैंड, असम और मणिपुर से AFSPA के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला
नागालैंड से पहली बार महिला राज्यसभा सांसद बनीं फांगनोन कोन्याक, निर्विरोध चुनी गईं
Leave a Reply