नई दिल्ली. सप्ताह के पहले दिन ही भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी, में गिरावट आई है. इसके पीछे मुख्य वजह है अमेरिकी फेड द्वारा आने वाले दिनों में ज्यादा सख्ती के संकेत और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लगना.
आज, सोमवार को, बीएसई सेंसेक्स 518.64 अंकों (0.84 फीसदी) की गिरावट के साथ 61,144.84 पर बंद हुआ है. दूसरा प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 में भी गिरा है. यह 147.70 अंकों अथवा 0.81 फीसदी गिरकर 18,160.00 पर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में 90.85 अंकों (0.21 फीसदी) की गिरावट आई और यह 42,346.60 पर बंद हुआ है.
आईटी सेक्टर में तेज गिरावट, पीएसयू बैंक उछले
निफ्टी के आईटी सेक्टर में आज 1.50 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. पीएसयू बैंक्स में आज भी तेजी बरकरार रही. यह सेक्टर 1.40 फीसदी से अधिक उछला. मिड-कैप और स्माल-कैप में आज हल्की गिरावट दिखी है.
मेहता इक्विटी के रिसर्च एनालिस्ट और वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि बाजारों में देखी जा रही गिरावट फेड द्वारा संभावित सख्ती को लेकर दिए गए बयानों के चलते हो सकती है. फेड ने कहा है कि जब तक अमेरिका में मुद्रास्फीति में स्पष्ट गिरावट नहीं देखी जाती, तब तक दरों में कमी नहीं आएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार: सेंसेक्स में 157 अंकों की कमजोरी
बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में आई गिरावट, 230 अंक टूटा सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर
शेयर बाजार में शानदार तेजी: 950 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी हुआ 18300 के पार
बिकवाली के चलते धड़ाम हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 420 अंकों की गिरावट
Leave a Reply