Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार: सेंसेक्स में 157 अंकों की कमजोरी

Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार: सेंसेक्स में 157 अंकों की कमजोरी

प्रेषित समय :10:40:00 AM / Fri, Nov 18th, 2022

दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी है. आज कारोबार की शुरूआत फ्लैट हुई, लेकिन कुछ देर के बाद सेंसेक्स में 150 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं निफ्टी 18300 के नीचे बना हुआ है.

आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स आधे प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि आईटी इंडेक्स में आधे प्रतिशत से ज्यादा तेजी है. एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स फ्लैट दिख रहे हैं.

कारोबार के दौरान फिलहाल सेंसेक्स में 157 अंकों की गिरावट है और यह 61593 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 46 अंक की गिरावट के साथ 18298 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है और सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी और 15 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Stock Market: दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 107.73 अंक मजबूत

Stock Market: सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी में 33 अंकों का उछाल

Share Market: सेंसेक्स में गिरावट, 171 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 20 प्वाइंट गिरा

भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर

Stock Market: शुक्रवार को बाजार में हरियाली, सेंसेक्स आल टाइम हाई 61795 पर, निफ्टी 18350 के पास हुआ बंद

Leave a Reply